
Tatkal ConfirmTkt: भारत में ट्रेन से ट्रेवलिंग एक सस्ता और सुविधाजनक तरीका है इसलिए रोजाना लाखों लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। पर ट्रेन के टिकट की बुकिंग 90 दिन पहले खुल जाती हैऔर अगर आप अपनी टिकट बुक कराने का चांस खो देते हैं या फिर कारोबार या रिश्तेदारी में इमरजेंसी जाना पड़ जाएं तो आप इसके लिए कंफर्म टिकट कहां से लाएंगे?
अब निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको कुछ खास ऐप के बारें में जानकारी देंगे जिनको इन्सटाल करके आप आसानी से कहीं भी जाने के लिए कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
Tatkal ConfirmTkt: 3 ऐप्स को करें डाउनलोड
यदि कोई इमरजेंसी में ट्रेवल कर रहा है तो तत्काल में टिकट बुकिंग करा सकते हैं लेकिन कई बार सीट कन्फर्म नहीं मिल पाती है पर आप भी यात्रा के एक दिन पहले ट्रेन की टिकट बुकिंग कर लेते हैं तो 3 ऐप्स को डाउनलोड करके ताकि लास्ट मिनट बुकिंग में भी कन्फर्म टिकट मिल सके
Tatkal ConfirmTkt: कन्फर्म टिकट मिलेगी ऐसी
कन्फर्म टिकट ऐप IRCTC ही एक ऑथराइज पार्टनर है, जहां आप कुछ पैसे एक्स्ट्रा देकर ट्रेवल से एक दिन पहले भी कन्फर्म टिकट ले सकते हैं
App No-1: Make My Trip
मेक माय ट्रिप एक ट्रिप गारंटी फीचर लाया है, जिसमें गारंटीड कन्फर्म टिकट मिलेगी और यदि टिकट कन्फर्म नहीं होगी तो 3 गुना रिफंड मिलता है।
App No-2: IRCTC Tatkal Automation Tool
IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग काफी लंबा प्रोसेस है, जिससे बचने और कन्फर्म टिकट पाने के लिए IRCTC Tatkal Automation Tool एक्सटेंशन अपने लैपटॉप में डाल लें
App No-3: Automation Tool
इस एक्सटेंशन में आपकी सारी डीटेल पहले ही दर्ज हो जाती है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग में अलग से कुछ नहीं डालना होता और सैकेंड में कन्फर्म टिकट बुक हो जाती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे