Home बिजनेस Tatkal Ticket Tips:तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातो का रखे ध्यान,मिनटों...

Tatkal Ticket Tips:तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातो का रखे ध्यान,मिनटों में मिलेगा कन्फर्म टिकट,जाने कैसे

कई बार ऐसा होता है कि हमें जल्दबाजी में कहीं बाहर जाना होता है और ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं होता है। ऐसे में आपको तत्काल टिकट करना पड़ता है। इन टिप्स का फॉलो करके आप तत्काल टिकट को आसानी से कंफर्म कर सकते हैं।

Tatkal Ticket Tips: कई बार ऐसा होता है हमें जल्दी बाजी में कहीं जाना पड़ता है और उसे समय हमें टिकट नहीं मिल पाता है। लेकिन टिकट नहीं मिलने की वजह से हमारी परेशानी बढ़ने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप मिनट में टिकट बुक कर सकते हैं।

टिकट बुक करने के आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठ कर आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं इसलिए पहले तो आप ये जानिए कि तत्काल टिकट केवल एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है।

Also Read:Eye Strain Prevention: लैपटॉप पर काम करते-करते हो गया है आंखों में दर्द, तो ऐसे करें बचाव

उदाहरण के तौर पर अगर आपको टिकट 5 मई की चाहिए तो 4 मई को ही तत्काल टिकट बुक होगी। दूसरी खास बात कि एसी कोच के लिए बुकिंग 10 बजे और नॉन-एसी के 11 बजे शुरू होती है। और यह विंडो एक घंटे तक खुली रहती है।

Tatkal Ticket Tips: कैसे बुक होती है तत्काल टिकट

सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाएं

  • उसके बाद आप IRCTC पर अपना अकाउंट बनालें
    इसके बाद ट्रेन के संबंध में पूछी गए विवरण को यहां भरें
  • नीचे कोटा में तत्काल पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद ट्रेनों की लिस्ट और उनमें मौजूद खाली बर्थ की लिस्ट को ओपन करें
  • अब अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
  • अब आपसे पैसेंजर डिटेल को भरें
  • अब अपना पता डालें और पेमेंट करके टिकट बुक कर लें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version