
Top 7 Govt Schemes: सरकार की इन दिनों कई कई ऐसी स्कीमें चल रही है जो निवेश की सुरक्षा के साथ सेफ्टी की भी गारंटी देती है। इन खास स्कीम में आपको अनेकों फायदे सरकार की और से दिए जा रहे हैं। इसमें आम से खास व्यक्तियों के लिए भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर सब सुविधाएं दी गई है, चलिए जानते है कौन सी है वो स्कीमें..
ये स्कीमें हैं.. राष्ट्रीय बचत स्कीम, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, सुकन्या समृद्धि खाता, डाकघर बचत खाता समेत कई अन्य योजनाएं भी शामिल है।
सरकारी स्कीमों में निवेश करके आपको बेहद ही शानदार रिर्टन मिलती है, समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई गई इन स्कीमें भविष्य में काफी काम आती है क्योंकि जरूरत के समय में ये निवेश किया गया पैसा आपके लिए रामबाण साबित होता है।
1. National Saving Scheme
राष्ट्रीय बचत स्कीम जमा खाते में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के Multiples में आप पैसे जमा कर सकते हैं।
2. Senior Citizens Saving
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये उसके Multiples में और अधिकतम जमा राशि 30 लाख रुपये है।
3. National Saving Certificate
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के Multiples में पैसे जमा कर सकते है। ये बेहद ही शानदार स्कीम है।
4. Public Provident Fund
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये और अधिकतम राशि 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं।
5. Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि खाते सरकार नें बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए खास तौर से बनाई गई है। इस खाते में आप कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते है।
6. Kisan Vikas Patra
किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के Multiples में जमा कर सकते हैं।
7. Post Office Saving Account
डाकघर बचत खाते में न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये आवश्यक है और अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।
यह भी पढ़े–
https://vidhannews.in/business/pm-pension-scheme-for-senior-citizen-get-good-pension-on-old-age-for-survival-20-09-2023-55604.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें