Top Mutual Funds: जानिए इन म्यूचुअल फंड को, 3 साल में पैसा किया 5 गुना

Top Mutual Funds: आज हम आपको टॉप 3 म्यूचुअल फंड की बात करेंगे तो बता दें कि इन स्कीमों ने केवल 3 साल में ही पैसा 5 गुना से ज्यादा तक कर दिया है।

Top Mutual Funds: आजकल म्यूचुअल फंड भी अच्छा रिर्टन दे रहा है, पिछले वर्षो के मुकाबले निवेशकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है, सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें सुरक्षा के साथ निवेश पर अच्छा रिर्टन भी मिलता है, ये भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। आज हम आपको टॉप 3 म्यूचुअल फंड की बात करेंगे तो बता दें कि इन स्कीमों ने केवल 3 साल में ही पैसा 5 गुना से ज्यादा तक कर दिया है।

Top Mutual Funds: ज्यादा समय तक निवेश पर उतना ही फायदा

म्यूचुअल फंड स्कीमों में पैसा कई कंपनियों में लगा दिया जाता है, जिससे पैसा सुरक्षित रहता है और रिस्क कम हो जाता है, वहीं रिटर्न बढ़ने की गारंटी भी पूरी होती है, इसी वजह से 3 साल में पैसा कई गुना हो गया है। अगर आप भी अपना पैसा म्यूचुअल फंड में लगाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा समय तक रखने पर उतना ही बेहतर फायदा दिया जाता है।

Top Mutual Funds: क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम एक बेहतर रिर्टन देने वाली स्कीम है और इसमें बीते 3 साल से काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम का इस दौरान हर साल औसतन 58.44 प्रतिशत रहा है। 1 लाख रुपये को 3 साल में करीब 5.54 लाख रुपये बना देने वाला ये शेयर काफी बेहतरीन है।

Top Mutual Funds: प्रूडेंशियल कमोडिटीज के म्यूचुअल फंड के बारे में

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज म्यूचुअल फंड भी बाजार में काफी अच्छा रिर्टन दे रहे हैं गत 3 वर्षों में बेस्ट रिटर्न इस स्कीम ने अपने निवेशकों को दिया है। बता दें कि ये म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशको को पूरे 47.11 प्रतिशत का फायदा मिला है और इस म्यूचुअल फंड में 1 लाख रुपये को 3 साल में  4.00 लाख रुपये बना दिया है।

Top Mutual Funds: निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम की बात करें तो इसमें 3 साल से काफी शानदार रिर्टन दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम का इस दौरान हर साल औसतन 46.59 प्रतिशत रहा है। इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में करीब 3.94 लाख रुपये कर दिया है।

पढ़े:-

Best Deposit Scheme: अगर हर महीने चाहिए 3,000 रूपये की गारंटीड इनकम, तो इस स्कीम में इतना करें निवेश

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles