Top Selling 5 Beer Brands: ये हैं 200-250 रुपये में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बियर ब्रांड्स, जानें इनके नाम

Top Selling 5 Beer Brands: सबसे ज्यादा बिकने वाली ऐसी 5 बियर ब्रांड्स के बारे में बताएंगे जो कीमत में 200-300, आप भी इनके नाम नोट कर सकते हैं और इनके बारे में जान सकते हैं

Top Selling 5 Beer Brands: अगर आप भी शराब पीने के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। मौसम बदलते है लोग बियर पीने लग जाते हैं। आजकल लोगों में बियर पीने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है और इससे सरकार की भी जमकर कमाई हो रही है।

इनमे सबसे ज्यादा बिकने वाली बियर शामिल है। इनकी कीमत 200-300 रुपये के बीच में है, लेकिन क्या आप जानते हैं देश में सबसे ज्यादा कौन सी बियर बिकती हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं…

Top Selling 5 Beer Brands: ये है टॉप सेलिंग ब्रांड्स

Hayward 5000

बियर पीने वालों में Haywards चाहने वाले ज्यादा हैं और भारत में सबसे ज्यादा लोग ये बियर पीते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ये 120 रुपए का कैन मिलती है। आपको ये ब्रांड आसानी से बाजार में मिल जाएगी।

Knock Out

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा भारत में Knock Out बियर बिकती है और इसकी कीमत 240 रुपए है। ये एक बेहतरीन ब्रांड है और इसको लोग पीना पसंद करते हैं।

Kingfisher

किंगफ़िशर प्रीमियम की बियर भी देश में सबसे ज्यादा बिकती है और इसकी कीमत 150 रुपए है। बाजार में मार्केट शेयर के हिसाब से भारत में सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी बैंगलोर स्थित यूनाइटेड ब्रुअरीज है।

Budweiser

बडवाइजर की बियर लोगों में काफी फेमस है और इसकी कीमत 160 से लेकर 190 रुपए तक है। इसको पीना लोग काफी पसंद करते हैं ये भी बियर सेलिंग की टॉपलिस्ट में शामिल है।

Kalyani Black Label

यूनाइटेड ब्रेवरीज की कल्याणी ब्लैक लेबल की बियर भी देश में सबसे ज्यादा बिकती है और इसकी कीमत 160 रुपए है। कम कीमत में बढ़िया टेस्ट वाली ये शानदार बियर है।

डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है। विधानन्यूज किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन को बढ़ावा नहीं देता है। शराब का सेवन स्वास्थय के लिए हानिकारक है। इससे दूर ही रहें।

ये भी पढ़े- Beer-Whisky Lover: स्पेशल ऑफर, लो जी 77 रुपए में बीयर, वो भी ब्रांडेड, इस दिन और इस जगह मिलेगी, स्टोर करके रख लें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles