
Train Cancelled News: हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। दूरी लंबी हो या छोटी ट्रेन से सफर करना आसान होता है क्योंकि इससे समय की बचत होती है और खर्च भी अधिक नहीं आता। इंडियन रेलवे यात्रियों के सुविधाओं के लिए रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन करता है। कई बार रेलवे कुछ परेशानियों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल या शार्ट टर्मिनेट कर देता है और इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं होती है जिसके वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इंडिया-पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध विराम हो चुका हो लेकिन दोनों देशों के बीच अभी भी माहौल गर्माया है। इसे देखते हुए रेलवे ने ऐतिहातन कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
अगर आपको अगले दो-तीन दिनों तक ट्रेन से सफर करना है तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। वरना आप स्टेशन पर जाने के बाद परेशान हो सकते हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार अंबाला रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है वहीं कुछ ट्रेनों को रेलवे ने शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है। तो आईए देखते हैं ऐसे ट्रेनों की लिस्ट…
ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द (Train Cancelled News)
ट्रेन नंबर 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (ASR-LKU) 14 मई 2025 को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 15016 लालकुआं- अमृतसर एक्सप्रेस (LKU-ASR) दिनांक 13 मई 2025 को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (ASR-NGP) दिनांक 12.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी.
ट्रेन नंबर 14542 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ASR-CDG) 11.05.2025 को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विसाखापट्टनम एक्सप्रेस (ASR-VKSP) 11 मई 2025 को नई दिल्ली से चलेगी.
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (ASR-MMCT) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025 और 15 मई 2025 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी.
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (MMCT-ASR) 11 मई 2025 और 12 मई 2025 को हज़रत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR-DBG) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025और 14.05.2025 को सहारनपुर जं. से चलेगी.
ट्रेन नंबर 15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (DBG-ASR)11 मई 2025 और 12.05.2025 को सहारनपुर जं. पर शॉर्ट कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA-KKP) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025 और 14 मई 2025 तक कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP-FKA) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025, 14 मई 2025 और 15 मई 2025 को कैंसिल की गई है। इन ट्रेनों को रेलवे में रद्द कर दिया है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।