Train Ticket Price: 1 जुलाई से लागू होगा भारतीय रेलवे का नया किराया-AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ोतरी, जानें कितना महंगा होगा सफर

Train Ticket Price: 1 जुलाई से ट्रेन से सफर करना महंगा हो जाएगा। इंडियन रेलवे के द्वारा 1 जुलाई 2025 से ट्रेन के टिकट के रेट में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

Train Ticket Price: भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से देशभर में ट्रेन सफर के किराए में बदलाव करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब यात्री ट्रेन सेवाओं का बेसिक किराया संशोधित किया गया है जो देशभर के सभी ज़ोनल रेलवे में लागू होगा।

इस बदलाव का उद्देश्य रेल यात्रा को भविष्य के लिहाज से टिकाऊ बनाना,बेहतर सेवाएं देना और बढ़ती लागतों का प्रबंधन करना है।

किराए में बदलाव- क्लास वाइज पूरा विवरण (Train Ticket Price)

रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार के mutaabik
सबअर्बन ट्रेनों (लोकल/शहर के भीतर) के किराए में कोई बदलाव नहीं

सिंगल जर्नी टिकट-कोई बढ़ोतरी नहीं

सीजन टिकट (मासिक/त्रैमासिक आदि)-कोई बदलाव नहीं

साधारण नॉन-AC पैसेंजर ट्रेनों में मामूली बढ़ोतरी

दूसरी क्लास (Second Class Ordinary)

500 किमी तक यात्रा – कोई बढ़ोतरी नहीं

501–1500 किमी-5 रुपए तक

1501–2500 किमी–10 रुपए तक

2501–3000 किमी –15 रुपए तक

स्लीपर क्लास (Ordinary) – आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

फर्स्ट क्लास (Ordinary) – आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में बढ़ोतरी

दूसरी क्लास,स्लीपर,फर्स्ट क्लास –1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

AC क्लास में किराए में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी

AC चेयरकार,3 टियर, 2 टियर, फर्स्ट AC, एक्जीक्यूटिव चेयरकार, एक्जीक्यूटिव एसी–2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी

किस ट्रेनों पर लगेगा नया किराया?

बेसिक किराए में यह संशोधन सभी प्रमुख ट्रेनों पर लागू होगा, जैसे: राजधानी,शताब्दी,वंदे भारत, तेजस,हमसफर, दूरंतो,अमृत भारत,महााना, अंत्योदय,गरीब रथ, जनशताब्दी, युव एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और AC विस्ताडोम कोच आदि।

अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं

रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने कहा कि किराए के अलावा दूसरे अन्य चार्जेज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।जिसमें रिज़र्वेशन शुल्क,सुपरफास्ट सरचार्ज,GST इन सभी अतिरिक्त चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।ये पहले की तरह ही लागू रहेंगे।

पुराने टिकट पर नया किराया नहीं लगेगा

अगर आपने 1 जुलाई 2025 से पहले टिकट बुक कर लिया है तो आपके किराए पर कोई बदलाव नहीं होगा।
हालांकि,अगर TTE या स्टेशन पर नया टिकट जारी किया जाता है, तो संशोधित दरें लागू होंगी।

रेलवे के सभी ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि PRS (Passenger Reservation System), UTS (Unreserved Ticketing System) और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में समय रहते बदलाव सुनिश्चित करें।रेलवे स्टेशनों पर नई किराया सूची अपडेट की जाएगी।संबंधित स्टाफ को पूरी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी ताकि बदलाव को सही तरीके से लागू किया जा सके।

Also Read:Indian Railway: इंडियन रेलवे ने लोअर बर्थ से जुड़े नियमों में किया बदलाव, अब केवल इन्हें ही मिलेगा लोअर बर्थ, जानिए पूरी खबर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles