Train to Kashmir: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! कटरा तक जाना होगा आसान, 50 साल बाद रेलवे घाटी में करने जा रहा है ये बड़ा काम

Train to Kashmir: 50 साल बाद कश्मीरी घाटी में रेल लाइन बिछाने का फैसला लिया गया है। अब कटरा तक आसानी से वैष्णो देवी के भक्त सफर कर पाएंगे।

Train to Kashmir: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रेलवे के द्वारा जम्मू से कटरा तक नहीं रेल लाइन बिछाई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 हफ्ते पहले इस संबंध में अंतिम सर्वे को मंजूरी दिया था और अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस पर खुशी जताई है।

50 साल बाद कश्मीर घाटी में पहुंचेगी ट्रेन (Train to Kashmir)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के फैसले से श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू में रेल कनेक्टिविटी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और यही वजह है कि 50 साल बाद कश्मीर घाटी में ट्रेन पहुंच रही है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि जम्मू कश्मीर से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच अतिरिक्त रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह पत्र जितेंद्र सिंह के द्वारा ही लिखा गया था। अब रेल पटरी बिछाने की मंजूरी दे दी गई है जिसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले, रेल मंत्रालय ने जम्मू से कटरा तक 77.96 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाने की दिशा में कदम उठाया और अंतिम सर्वे को मंजूरी दी. उत्तर रेलवे को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर में यात्री कोच अपग्रेडेशन का भी नया दौर चल रहा है. इसी तरह के प्रोजेक्ट में कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के अपग्रेडेशन का काम शामिल है. रेल मंत्रालय ने लक्ष्य रखा है कि कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के अपग्रेडेशन का काम 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. सभी रेकों को समय सीमा के भीतर पुनर्निर्मित और उन्नत किया जाएगा।

Also Read:Indian Railway News: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जुर्माना के साथ हो सकती हैं एक साल जेल की सजा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles