
Modi Cabinet Decisions: बुधवार को मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। मोदी कैबिनेट ने खरीफ की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) यानी MSP बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने खरीफ की 14 फसलों की MSP को बढ़ा दिया है। अब धान की MSP को बढ़ाकर 2300 रुपये कर दिया गया है।
5 बड़े फैसलों को मजूंरी
केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को दूसरी बैठक संपन्न हुई और इसमें 5 बड़े फैसलों को मजूंरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए खरीफ की फसलों की MSP बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसानों के कल्याण के लिए कई खास फैसलों के माध्यम से परिवर्तन के साथ निरंतरता पर केंद्रित है।”
इन फसलों पर कितनी MSP
कपास की MSP बढाकर अब 7121 रुपये की गई है। इस फसल में पूरे 501 रुपये बढ़ाये गये हैं। बता दें कि सन्र 2013-14 में कपास की MSP 3700 रुपये थी। इसके अलावा रागी की MSP 4290 रुपये कर दी गई है और मक्के की MSP 2225 रुपये कर दी है और मूंग की 8682 रुपये बढ़ा दी गई है। इसके अलावा तूर दाल की MSP 7550 रुपये कर दी गई है और उरद दाल की नई MSP की बात करें तो ये 7400 रूपये कर दी गई है और मूंगफली के तेल की MSP की बात करें तो ये 6783 रुपये हो गई है। इसके अलावा दो लाख गोदाम बनाने का काम भी काफी तेजी से चल रहा है।
एनर्जी सिक्योरिटी भी मंजूर
एनर्जी सिक्योरिटी को भी कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिल गई है। भारत में पहली ऑफ शोर विंड एनर्जी का अप्रूवल हो गया है। कई देश इस टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ रहे हैं और पहला प्रोजेक्ट गुजरात में लगेगा जो 500 मेगावॉट का है और जो दूसरा प्रोजेक्ट है वो 500 मेगावॉट का तमिलनाडु में लगाया जाता है। 7453 करोड़ रूपए की लागत से इसको बनाया जाएगा। समुद्र के अंदर केबल लगेंगे और उनको पोर्ट पर लैंड करना पड़ता है और 2 पोर्ट में लैंडिग की व्यव्स्था की जाएगी।
ये भी पढ़े- http://SMALL SAVING SCHEME: स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न! जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.