Home बिजनेस UPI Fraud: फ्रॉड के इन तरीकों से खा जाते हैं आप मार,...

UPI Fraud: फ्रॉड के इन तरीकों से खा जाते हैं आप मार, कंगाल बनने के पीछे यही है कारण

UPI Fraud: ऑनलाइन स्कैम कोई नई बात नहीं है। आजकल स्कैमर्स इतने स्मार्ट हो गए हैं कि पलक झपकते ही आपको नुकसान दे जाते हैं

UPI Scam
UPI Scam

UPI Fraud: यूपीआई फ्राड मतलब ऑनलाइन धोखाधड़ी, जोकि बहुत ही आम हो गई है। आजकल अखबार हो या टीवी की न्यूज ये सुनने को मिल ही जाता है कि इतने लाख यहां तो इतने लाख वहां ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गए है। पर इसके लिए सबसे पहले सतर्कता जरूरी है। आज हम आपको वो तरीके बताएंगे जिनको जानकर वो गलतियां करने से बचना है जो स्कैमर्स करके आपको अपना शिकार बना लेते हैं

अगर आप उन बातों का ध्यान रखते हैं तो पक्का ही आप उनके जाल में फंसने से बच जाएंगे, क्या हैं वो तरीके चलिए जानते है

UPI Fraud: फिशिंग स्कैम

इस फ्रॉड में अपराधी आपको एक नकली वेबसाइट या लिंक भेजते हैं जो असली UPI ऐप या बैंक के जैसे दिखते हैं, लोग उस पर क्लिक करके उसमे मांगी गई जानकारी को भर कर उसमे फंस जाते हैं।

UPI Fraud: फर्जी कस्टमर केयर कॉल्स

अपराधी आपको बैंक या UPI ऐप के कस्टमर केयर के नाम से कॉल करते हैं और आपकी पर्सनल जानकारी या OTP मांगते हैं, और लुभावन लालच देकर आपको फंसा लेते हैं उसके बाद ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है

UPI Fraud: QR कोड स्कैम

अपराधी आपको एक QR कोड भेजते हैं और कहते हैं कि इसे स्कैन करने से पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे, उनकी इन्ही बातों में आकर आप फंस जाते हैं और ऐसा काम कर बैठते हैं

UPI Fraud: फेक ऐप्स

कुछ अपराधी नकली UPI ऐप्स बनाते हैं जो असली ऐप की तरह दिखते हैं और इन ऐप्स में अपनी जानकारी दर्ज करने पर वह सीधे अपराधियों के पास चली जाती है और आप ठगी के शिकार हो जाते हैं।

फेक रिवॉर्ड्स या लॉटरी स्कैम

अपराधी आपको लॉटरी का लालच, फर्जी रिवॉर्ड्स या फिर कैशबैक देकर एक लिंक भेजते हैं, जब आप उस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी जानकारी चोरी हो सकती है।

कलेक्ट रिक्वेस्ट फ्रॉड

इस तरीके में अपराधी आपको “कलेक्ट मनी रिक्वेस्ट” भेजते हैं, जो दिखने में रिवर्स ट्रांजेक्शन की तरह जैसा होता है, पर असल में नहीं होता है। अगर आप इसे अप्रूव कर देते हैं, तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

ये भी पढ़े- http://ITR Refund Scam: सावधान! आईटीआर रिफंड के नाम पर फर्जी कॉल या फर्जी मैसेज से रहे अलर्ट, Income Tax Dept ने दी Warning 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version