UPI New Rule: UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लेनदेन से जुड़े नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा

UPI New Rule: यूपीआई पेमेंट के नियमों में बदलाव किया गया है।NPCI के नए नियम के अनुसार 'QR Share & Pay' फीचर अब यूपीआई ग्लोबल P2M लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

UPI New Rule: आप अगर यूपीआई पेमेंट ( UPI payment )  करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने अप्रैल में एक नया सर्कुलर जारी किया था। नए नियम के अनुसार विदेशों में भुगतान करना अब आसान नहीं होगा। NPCI के नए नियम के अनुसार ‘QR Share & Pay’ फीचर अब यूपीआई ग्लोबल P2M ( person to Merchant ) लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसका मतलब साफ है कि अब QR कोड शेयर करके विदेशों में भुगतान नहीं किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए बता दे कि अगर आप विदेश में किसी दुकान से कुछ खरीदते हैं और आप भुगतान के लिए उसे दुकान का क्यूआर कोड पर स्कैन करते हैं तो आप भुगतान नहीं कर पाएंगे। नए नियम के अनुसार अब QR कोड से स्कैन करने की सुविधा खत्म कर दी गई है।

इन देशों में चलता है यूपीआई (UPI New Rule)

NPCI के वेबसाइट के अनुसार अभी फ्रांस,मॉरीशस, नेपाल,सिंगापुर, श्रीलंका और UAE समेत 7 देशो में भारत के यूपीआई आधारित QR कोड से पेमेंट स्वीकार किया जाता है। अभी भी इन देशों में क्यूआर कोड से स्कैन करके आप पेमेंट कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

जानिए नया नियम

भारत के लिए नया नियम कहता है कि ‘QR share & Pay’ की लिमिट सभी P2M के लिए ₹2000 तक होगी। Payer PSP कोई यह सुनिश्चित करना होगा कि Payer UPI अप इसे पहचान कर पाए। इसका मतलब साफ है कि अगर आप भारत में किसी ऐसे बिजनेस को कर कोड से पेमेंट कर रहे हैं जो एनपीसीआई के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप QR शेयर एंड पे से एक बार में ₹2000 से ज्यादा पेमेंट नहीं कर पाएंगे। आपको बता दे की ₹2000 की घरेलू सीमा पहले से ही लागू की गई है। अभी का नया बदलाव केवल अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए ही किया गया है।

NPCI का कहना है कि यह बदलाव यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखने के लिए किया गया है। इससे फ्रॉड की घटनाओं को रोका जाएगा।नया नियम यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

Also Read:UPI Payment: 1 जनवरी से बदल जाएंगे यूपीआई के ये नियम, RBI ने किया फैसला, पड़ेगा आप पर सीधे असर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles