UPI New Rule: आप अगर फोन पे,गूगल पे,या पेटीएम जैसे यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने ट्रांजैक्शन सिस्टम को तेज और सुरक्षित बनाने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसका असर सभी यूपीआई यूजर्स पर पड़ेगा। तो आईए जानते हैं 1 अगस्त से किन नियमों में होगा बदलाव…
1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई से जुड़े ये नियम (UPI New Rule)
बैलेंस चेक की लिमिट
1 अगस्त 2025 से बैलेंस चेक की लिमिट बदल जाएगी। आप दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। यह नियम इसलिए बदला जा रहा है ताकि बैलेंस से रिक्वेस्ट सिस्टम पर लोड ना पड़े और सर्वर की स्पीड बेहतर रहे।
लिंक्ड बैंक अकाउंट चेक करने की सीमा
1 अगस्त 2025 से दिन में से 25 बार ही मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट की जानकारी आप देख पाएंगे,
फेल पेमेंट के स्टेटस चेकिंग सीमित की गई
सेल ट्रांजैक्शन का स्टेटस दिन में सिर्फ तीन बार ही चेक किया जा सकता है और इसके लिए 90 सेकंड का अंतराल जरूरी होगा,
ट्रांजैक्शन स्पीड में बढ़ोतरी
जून 2025 से पेमेंट 15 सेकंड की जगह 10 सेकंड में होने लगा है। जून 2025 से ही पेमेंट स्पीड में बढ़ोतरी कर दी गई है। इन सभी नियमों में बदलाव होने से लोगों को बेहद फायदा होगा।
असली रिसीवर का नाम पहले दिखेगा
30 जून 2025 से पैसे भेजने से पहले रिसीवर का रजिस्टर्ड नाम ऐप पर दिखाया जा रहा है, जिससे फ्रॉड के मामलों में भारी कमी आई है।
चार्जबैक लिमिट भी लागू
अब हर महीने अधिकतम 10 बार चार्जबैक किया जा सकता है और किसी एक यूजर/कंपनी के खिलाफ सिर्फ 5 बार।
सभी नियमों में बदलाव होने से अब यूपीआई के जरिए फ्रॉड की घटनाओं के लगाम लगेगी इसके साथ ही साथ आपको पेमेंट करने में भी अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। यह नया नियम उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।