
UPI Transaction Failed Tips: आज के इस जमाने में यूपीआई (UPI) ने हर किसी की लेन-देन को काफी आसान बना दिया है। आप कहीं भी खरीददारी कर रहे हैं, चाहे फिर वो शॉपिंग मॉल हो या फिर मार्केट, यूपीआई पेमेंट प्रोसेस को यूज करने से कैश रखने से भी राहत मिल जाती है, दूसरा कुछ ही सेकेंड में ऑनलाइन पेमेंट भी पूरी हो जाती है, अगर आप की भी UPI पेमेंट फेल हो जा रही है या फिर ट्रांजेक्शन अटक जाती है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको यूपीआई ट्रांजेक्शन को कैसे पूरा करें ये आपको बता देते हैं।
UPI Transaction Failed Tips: ये होते हैं पेमेंट फेल होने के कारण
UPI पेमेंट फेल होने के वैसे तो कई कारण होते है इनमें से कुछ है यूपीआई आईडी दर्ज करने, बैंक सर्वर डाउन होने या फिर इंटरनेट सेवा बाधित होने, इनकी वजह से ट्रांजेक्शन या तो रूक जाती है या फिर फेल हो जाती है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
UPI Transaction Failed Tips: सही UPI पेमेंट को करें दर्ज
बैंकों और पेमेंट गेटवे ने यूपीआई लेनदेन की एक निश्चित लिमिट दे रखी है और साथ ही एनपीसीआई गाइडलाइन की बताएं तो यूपीआई ट्रांजेक्शन करने पर आप एक लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं और अगर आपने अपनी इस लिमिट को पूरा कर लिया है तो आपको 24 घंटे का इंतजार करके ही इसके बाद की पेमेंट करनी होगी।
UPI Transaction Failed Tips: UPI पिन को दर्ज करें
कई पासवर्ड रखने से कन्फयूजन हो जाती है, ऐसे में अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो आपका ट्रांजेक्शन अटक सकता है या फेल हो जाता है, ऐसे में “Forget UPI PIN” पर जाकर आप पिन को रिसेट करें और किसी सेफ जगह पर लिख लें ताकि दोबार भूलने पर वहां देखा जा सके।
यह भी पढ़े;-
PM KISAN YOJANA : किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।