UPI Payment: 1 जनवरी से बदल जाएंगे यूपीआई के ये नियम, RBI ने किया फैसला, पड़ेगा आप पर सीधे असर

UPI Payment: आरबीआई के फैसले के बाद यूपीआई के नियमों में बदलाव होने जा रहा है और इन नये नियमों का सीधे असर आप पर पड़ने वाला है

UPI Payment: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश का सबसे बड़ा बैंक ही नहीं ब्लकि समय-समय पर सरकारी और गैरसरकारी बैंको के लिए उचित निर्णय लेता रहता है। UPI 123Pay के नियमों में बदलाव की घोषणा की है, और ये बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे। आपको बता दें कि इन नियमों के आने से आपकी जेब पर सीधे असर पडे़गा, चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में..

UPI 123Pay- नए नियमों के अनुसार 

UPI 123Pay के माध्यम से अब उपयोगकर्ता 5,000 रुपये की बजाय पूरे 10,000 रुपये तक का लेन-देन आसानी से कर सकेंगे। अब तक ये लिमिट सिर्फ 5000 रूपये की थी पर अब से ये बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है।

यह बैंक की तरफ से एक खास सर्विस है जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेंट की कन्ज्यूमर्स को सुविधा देती है। बता दें कि यह खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जिनके पास इंटरनेट की पहुंच नहीं है और UPI 123Pay में पेमेंट केलिए IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-एंबेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।

लेनदेन और अधिक सुरक्षित

नए नियमों के तहत, पेमेंट करते समय OTP बेस्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है ताकि लेनदेन और अधिक सुरक्षित हो। यूजर्स को 1 जनवरी 2025 तक UPI 123Pay के नए नियमों के अनुसार ट्रांजैक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। बशर्ते लेन-देन भी सुरक्षित रहें।

सुरक्षा को दी प्राथमिकता

RBI ने नए फीचर्स को लागू करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, जिससे पेमेंट अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद होगा। और श्रीलंका समेत कई अन्य देशों में UPI सेवाओं का विस्तार हो चुका है, जो भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली को कन्जयूमर्स के लिए काफी सफल बनाता है।

डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा

UPI 123Pay उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जिससे डिजिटल भुगतान का दायरा बढ़ा है। सरकार और RBI लगातार UPI को अधिक उपयोगी, सुरक्षित और व्यापक बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं, जिससे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और बढ़ावा मिलेगा। बिना इंटरनेट के भी इस सुविधा को यूज किया जा सकता है।

और पढ़े- iPhone Special Features: अब तक में सबसे पहले आएं iPhone में ये स्पेशल फीचर्स, यूज करके बोलेंगे तोबा-तोबा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles