Home बिजनेस UPI Payments Update: सावधान, तुरंत कर लें ये काम नहीं तो 31...

UPI Payments Update: सावधान, तुरंत कर लें ये काम नहीं तो 31 दिसंबर के बाद पेटीएम, गूगल पे, फोनपे से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट

UPI Payments Update: गूगल पे, फोनपे, पेटीएम से पेमेंट करने पर रोक लग सकती है अगर आपने सत्यापन की इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया।

UPI Payments Update: अगर आप भी यूपीआई पेमेंट के माध्यम फोनपे, गूगल पे, भारत पे या फिर पेटीएम को यूज करते हैं तो किसी भी फ्राड से बचने के लिए केंद्र सरकार एक खास कदम उठाने जा रही है। केंद्र सरकार यूपीआई पेमेंट प्रणाली को और सुरक्षित बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का प्रावधान लाने जा रही है। इसके अंतर्गत पांच हजार रुपये से ज्यादा के लेनदेन के लिए एक नई अलर्ट प्रणाली पर विचार कर रही है।

इस प्रणाली के अंतर्गत यदि उपभोक्ता या कारोबारी को 5000 की राशि से ज्यादा पेमेंट यूपीआई के माध्यम से करना है तो उसे अलर्ट भेजा जाएगा और ये अलर्ट उसे कॉल या एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा। इस लेनदेन से पहले सत्यापन की प्रकिया से गुजरना होगा तभी खाते से पैसा कटेगा।

UPI Payments Update: इसलिए उठाया कदम

वित्त मंत्रालय में साबइर ठगों की धोखाधड़ी के बढ़े मामलों के चलते उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर एक मींटींग रखी गई थी और इसमें वित्त सेवाएं, राजस्व के साथ आर्थिक मामलों से जुड़े सभी विभागों के साथ आईटी मंत्रालय और राष्ट्रीय पेमेंट निगम के अधिकारी ने इसमें हिस्सा लिया है। बता दें कि इस बैठक में कई तरह के समाधानों पर विस्तृत चर्चा हुई उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। यूपीआई के माध्यम से की जाने वाली वारदातों के मधेनजर सरकार ने इस कदम को उठाने के लिए फैसला किया हैं।

इस तरीके से होगा सत्यापन

इस प्रणाली के अन्तर्गत कोई भी यूजर किसी दूसरे शख्स या दुकानदार को पहली बार अगर यूपीआई से पांच हजार रुपये से अधिक का पेमेंट करेगा तो सबसे पहले वहां सत्यापन कॉल आएगी या फिर एसएमएस को भेजा जाएगा। उस की पुष्टि के बाद ही यूजर को इस पेमेंट की मंजूरी देने होगी। इसके बाद अपना पिन नंबर डाल कर और इन दो चरणों में सत्यापन होने के बाद ही पेमेंट का प्रोसेस पूरा होगा। यदि किसी के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है पेमेंट नगीं अटक जाएगा।

यह भी पढ़े- http://जनवरी में परिवार के साथ जाएं केरल घूमने,IRCTC लाया है बेहद कम खर्च में हफ्तेभर का टूर पैकेज,इन जगहों पर घूमने का मिलेगा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version