UPI PIN: यूपीआई पिन हमारी बैंक अकाउंट्स की प्राईवेसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसके समय समय पर सरकारी गाईडलाइन्स के साथ बैंक के भी दिशा निर्देश आते रहते हैं। इसके लिए सबसे पहले बात तो यह ही कही जाती है कि किसी को अपना पिन शेयर ना करें और दूसरी बात ये कही जाती है कि समय-समय पर इसको बदलते रहे और अगर आप भी अपनी यूपीआई पिन को बदलना चाहते है तो इसके लिए बेहद ही आसान तरीका आपको बता देते हैं.चलिए जानते है
UPI PIN: इन स्टेप्स को करें फॉलो
UPI ऐप खोलें
सबसे पहले उस UPI ऐप को खोलें जिसका आप इस्तेमाल करते हैं, जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm
बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें
ऐप के मेन्यू में जाएं और “बैंक अकाउंट” या “UPI Settings” का ऑप्शन चुनें. यहां आपको आपके जुड़े हुए बैंक अकाउंट्स की लिस्ट दिखाई देगी
PIN बदलने का ऑप्शन चुनें
जिस बैंक अकाउंट के लिए आप UPI PIN बदलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और इसके बाद “Change UPI PIN” या “Reset UPI PIN” का ऑप्शन चुनें
पुराना PIN डालें
अब ऐप आपसे आपका मौजूदा UPI PIN पूछेगा और फिर इसे दर्ज करें और आगे बढ़े।
नया PIN सेट करें
अब आपको नया UPI PIN दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा और नया PIN 4 या 6 अंकों का हो सकता है, जो ऐप पर निर्भर करता है, साथ ही इसे दोबारा दर्ज कर पुष्टि करें।
ओटीपी (OTP) सत्यापन करें
इसके बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा और इसे ऐप में दर्ज करें ताकि आपका नया PIN सेट हो सके।
PIN बदलने की पुष्टि
सत्यापन करने के बाद आपका UPI PIN सफलतापूर्वक बदल दिया जाएगा और अब आप नए PIN का उपयोग करके UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। चेंज करने के बाद आप आसानी से इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस ध्यान रहे कि यूपीआई पिन कभी किसी को शेयर ना करें और ना ही किसी को बताएं। अपनी प्राइवेसी को मेंन्टेन रखें।
ये यूपीआई चेंज करने का बेहद आसान तरीका है, जिसको फॉलो करके आप आसानी से अपनी यूपीआई पिन को बदल सकते हैं।
Also Read:UPI New Rule: जरूरी खबर! अब इन नंबरों पर नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI ने लागू किया नया नियम
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

