
UPI Transaction Saftey Tips: अगर आपको भी किसी से पैसे लेने हैं और वो आपसे क्यूआरकोड मांगता है तो उसे क्यूआर कोड भेजते टाइम अमाउंट सेट करके दे सकते हैं। क्यूआर कोड में अमाउंट से भ लोग घपले बाजी कर देते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप किसी को क्यू आर कोड भेजते हैं तो क्या करेंगे
UPI Transaction Saftey Tips: पैसे कम नहीं भेजेगा कोई
इसके लिए आप किसी भी यूपीआई ऐप का यूज कर सकते हैं, इससे जो लोग बताए गए पैसों से कम पैसे भेजते हैं तो क्यूआर कोड में ही अमाउंट सेट हो जाएगा
UPI Transaction Saftey Tips: स्टेप्स को फॉलो करें
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस इन स्टेप्स को फॉलो करें
UPI Transaction Saftey Tips: Google Pay
हम आपको गूगल पे पर क्यूआर कोड में अमाउंट सेट करने का प्रोसेस बता रहे हैं, सबसे पहले गूगल पे पर अपने प्रोफाइल आइकन पर जाएं
UPI Transaction Saftey Tips: Your QR code
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद Your QR code के ऑप्शन पर क्लिक करें
UPI Transaction Saftey Tips: सेट अमाउंट का ऑप्शन
Your QR code के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, ऊपर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे तो सबसे ऊपर सेट अमाउंट का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें
UPI Transaction Saftey Tips: क्यूआर कोड में अमाउंट सेट
यहां पर जो अमाउंट लिखेंगे वो क्यूआर कोड उतने पैसों पर ही सेट हो जाएगा, जब कोई पेमेंट करेगा तो उतनी ही पेमेंट आपके पास आएगी।
आजकल कई ऐसे ऑनलाइन ऐप जिनका प्रयोग हम पैसे की ट्रांसेक्शन के लिए करते हैं, पर अगर उनकी अनदेखी कर दी जाए तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इसलिए सबके लिए जरूरी है कि आप किसी भी ऑनलाइन लेन-देन के लिए सर्तक रहैं और कोई भी ओटीपी, पासवर्ड या जरूरी जानकारी किसी को भी शेयर ना करें
और इतना ही नहीं आपको जो भी शर्ते दी गई है उसको फॉलो करे और उसको पाने के लिए हर संभव प्रयास भी करें ऐसा करने से आपको किसी तरह की परेशनाी नहीं होगी और आप आसानी से बिना खौफ के ऑनलाइन ट्रांसेक्शन कर पाएंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे