Year Ender 2024 : दिसम्बर खत्म होने से पहले ही निपटालें ये सरकारी काम, नहीं तो भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना

Year Ender 2024 : साल खत्म होने ही जा रहा है इससे पहले कुछ जरूरी काम है जो आपको निपटाने बेहद जरूरी है अगर आप इनको निपटाने में चूकते है तो पेनाल्टी भी आपको भरनी पड़ सकती है

Year Ender 2024 : साल 2024 बस अब आप से विदा लेने वाला है पर इसके जाने से पहले आपको कुछ जरूरी कामों को निपटाना होगा। इनकी आखिरी डेडलाइन बिल्कुल सामने ही है अगर आप इन कामों को करने में चूक जाते हैं तो आपको पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है। तो चलिए साल 2024 के इस आखिरी महीना दिसंबर में जरूरी वित्तीय संबंधी कामकाजों में क्या क्या शामिल है, आइए जानते हैं

साल खत्म होने से पहले आपको ITR भरने से लेकर आधार कार्ड में अपडेट करना, क्रेडिट कार्ड को लेकर होने वाले बदलाव भी शामिल हैं। इन कामों को समय रहते आपके लिए पूरा करना अनिवार्य है।

इनकम टैक्स

वित्तीय वर्ष 2023-24 का ITR अभी तक आप फाइल नहीं कर पाए हैं, तो आपके पास 31 दिसंबर तक का समय अभी भी आपके पास है और इसके सात ही एडवांस टैक्स भरने के लिए तारीख 15 दिसंबर दे रखी है। बता दें कि 15 मार्च तक आपको 100 फीसदी तक का एडवांस टैक्स चुकाना अनिवार्य होता है और 15 सितंबर तक एडवांस टैक्स का कम से कम 45 फीसदी जमा कराना होता है और 15 दिसंबर तक यह 75 फीसदी होता है तो वहीं 15 मार्च तक 100 फीसदी होता है।

आधार कार्ड अपडेट

अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card Update) में नाम, डेट ऑफ ब,र्थ पता, या फिर फोटो अपडेट करना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर तक myAadhaar पोर्टल पर जाकर बिना किसी शुल्क के आप अपडेट करा सकते हैं। नहीं तो अपडेट कराने के लिए किसी आधार कार्ड सेंटर में जाकर भी आप इस काम को करवा सकते हैं।

स्पेशल एफडी

अगर आप IDBI Bank की एफडी 300 या फिर 375 या 444 फिर 700 दिनों में वाली में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो आपको इन एफडी पर भी काफी बढ़िया अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

साथ ही पंजाब और सिंध बैंक में भी कई एफडी पर बेहतर रिटर्न आप पा सकते हैं, पर बता दें कि इन स्कीम्स में भी निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है।

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बढ़ेगा इंटरेस्ट

क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में एक्सिस बैंक (Axis Bank) आने वाली 20 दिसंबर से कुछ बदलाव करने जा रहा है और इसके साथ ही, एयरटेल एक्सिस बैंक (Airtel Axis Bank Credit Card) भी अपने क्रेडिट कार्ड में बदलाव करते हुए ब्याज दर 3.6 फीसदी से बढ़ाकर प्रति महीने 3.75 फीसदी करने जा रहा है। ऐसे में ये सभी काम आपके लिए जरूरी है आपको इन कामों से नहीं चूकना चाहिए। इन सभी पर मिल रहे फायदों का बेनिफिट लेना चाहिए।

Also Read:-http://LIC New Scheme: महिलाओं को इस स्कीम में मिलेंगे हर महीने ₹7,000, आवेदन जानें पूरी डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles