YouTube Earning Funda: अदक आप भी एक सफल क्रेएटर है आपके पास अच्छा कन्टेंट और मेटिरियल है तो आप भी अपने को हिट कर कमाई कर सकते हैं। सोशलसाइट यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से ग्राउंड लेवल के लोग एक स्टैंडर्ड जीवन में पहुंच गए हैं। पर बहुत से लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के सपने देखते हैं और हमेशा इस सोच में रहते हैं कि कमाई कितनी होगी? बता दें कि YouTube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads का एक पार्ट शेयर करता है और फिर ये रेवेन्यू कैटेगरीवाइज अलग-अलग होता है।
पैसे इन बातों पर करते हैं निर्भर
यूट्यूब क्रेटर्स को मिलने वाले पैसे कंटेंट की कैटेगरी के साथ दूसरे कई अन्य कारण होते है जो निर्भर करते है। इसलिए माना जाता है कि YouTube कंटेंट क्रिएटर्स से Ad रेवेन्यू का 55 परसेंट तक का हिस्सा शेयर करती है। पर इसके लिए भी YouTube की कमाई पाने के लिए आपका YouTube Partner Program का हिस्सा होना भी जरूरी होता है और उसके लिए क्रेएटर्सस को कुछ कंडिशन्स को पूरा करना होता है।
500 सब्सक्राइबर्स चाहिए
यूजर के चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटों का वॉच टाइम होना चाहिए. यूजर्स YouTube Shorts के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब कमाई को लेकर साल 2022 में एक डेटा के अनुसार कुछ YouTubers की औसत कमाई 4600 डॉलर तक पर मंथ होती है।
1000 व्यूज पर इतने मिलेंगे पैसे
1000 व्यूज पर वीडियो क्रिएटर्स को लगभग 18 डॉलर की कमाई हो जाती है। बता दें कि इसके लिए उनके सब्सक्राइबर्स, ऑडियस और व्यूज महत्वपू्र्ण होती है। बता दें कि YouTube से कमाई सिर्फ Ad रेवेन्यू से ही नहीं होती है, इसके साथ ही क्रिएटर्स दूसरे तरीकों से भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर मेंबरशिप, प्रोडक्ट बेचने जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं और यूजर्स किसी भी प्रोडक्ट का ऐड अपने वीडियो में भी कर सकते हैं।
Also Read- http://Paytm New Update: पेटीएम ऐप यूजर्स को मिली बड़ी राहत! मर्चेंट पेमेंट्स के लिए अब मिला नया बैंकिंग पार्टनर, जानें आप भी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे