Affordable Countries In Asia: उच्च डिग्री लेने के लिए अमेरिका ऑस्ट्रेलिया जाने की नहीं है जरूरत , एशिया के इन पांच देशों में भी ले सकते हैं सस्ती डिग्री

Affordable Countries In Asia: जब भी विदेश में पढ़ने की बात आती है तो ज्यादातर लोग अमेरिका ऑस्ट्रेलिया पढ़ने जाना चाहते हैं। एशिया में भी कई ऐसे देश है जहां पढ़ाई कर सकते हैं और यहां खर्च भी कम आता है। तो आईए जानते हैं किन देशों में कम खर्चे में कर सकते हैं पढ़ाई...

Affordable Countries In Asia: जब भी विदेश पढ़ने जाने की बात आती है तो ज्यादातर लोग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं। लेकिन आज के समय में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में डिग्री लेना महंगा हो गया है यही वजह है कि ज्यादातर छात्र एडमिशन नहीं ले पाते। आज हम आपको एशिया के पांच ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां आप कम खर्चे में अच्छे डिग्री ले सकते हैं।

इन एशिया के देशों में भी कम खर्चे में कर सकते हैं पढ़ाई (Affordable Countries In Asia)

ताइवान: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ताइवान का आता है जहां की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का खर्च कम है इसके साथ ही नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी में UG की फीस 2.10 लाख से 2.80 लख रुपए तक सालाना है। आप दो से ₹400000 सलिना खर्च कर यहां पढ़ाई कर सकते हैं।

मलेशिया: एशिया में पढ़ने के लिए मलेशिया भी काफी अच्छा देश है। मलेय यूनिवर्सिटी को दुनिया भर में 60 वा रैंक मिला है। आप 1 साल में 12 लाख खर्च करके यहां पढ़ाई कर सकते हैं।

चीन : चीन भी काफी अच्छा देश है जहां से आप आसानी से कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां की पैकिंग यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन ले सकते हैं जिन्हें दुनिया भर में 14वां रैंक मिला हुआ है। इसके अलावा भी यहां कई यूनिवर्सिटी है जहां पढ़ना सस्ता है। आपको महीने भर का खर्च 70000 से लेकर ₹100000 तक आएगा।

दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया में भी आप कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां के सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी जैसे टॉप शिक्षण संस्थान में आप एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए पूरे साल का फीस ₹400000 तक आएगा।

वियतनाम: आजकल एशिया में वियतनाम भी काफी फेमस हो गया है यहां के हो ची मिन्ह नेशनल यूनिवर्सिटी, हनोई मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे टॉप यूनिवर्सिटी से आप कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं। पढ़ने में आपको लगभग डेढ़ लाख रुपए सालाना खर्च करना होगा इसके साथ ही रहने खाने के लिए 20 से ₹40000 खर्च करने होंगे। कम खर्चे में यहां से आप आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

Also Read:Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार के इन युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन, जाने पूरी खबर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles