B.Ed New Rule: NCTE ने B.Ed के छात्रों के लिए जारी किया जरूरी गाइडलाइन, कोर्स करने से पहले जरूर पढ़े ये खबर

B.Ed New Rule: NCTE के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब अकेले संचालित होने वाले B.ed कॉलेजों को अनुमति नहीं मिलेगी। अगर कोई B.Ed कॉलेज डिग्री कॉलेज से 10 किलोमीटर की दूरी पर हो तो उसे डिग्री कॉलेज में मर्ज कर दिया जाएगा।

B.Ed New Rule: आप अगर बीएड का कोर्स (B.Ed course)  करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा B.Ed 2025 को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब B.Ed का कोर्स केवल मल्टी डिसीप्लिनरी संस्थानों में ही संचालित होगी। देशभर में 15000 से अधिक B.Ed कॉलेज को डिग्री कॉलेज के साथ मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

NCTE के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब अकेले संचालित होने वाले B.ed कॉलेजों को अनुमति नहीं मिलेगी। अगर कोई B.Ed कॉलेज डिग्री कॉलेज से 10 किलोमीटर की दूरी पर हो तो उसे डिग्री कॉलेज में मर्ज कर दिया जाएगा। जल्द इस नए नियम को लागू किया जाएगा और सभी कॉलेजों को 2030 तक मल्टी डिसीप्लिनरी संस्थान बनाने का आदेश जारी किया गया है।

प्रति कोर्स 50 छात्रों को मिलेगा एडमिशन (B.Ed New Rule)

नए नियम के अंतर्गत B.Ed कोर्स में अब प्रति कोर्स 50 छात्रों को दाखिला मिलेगा। पहले के तुलना में अब कॉलेज में छात्रों की संख्या नियंत्रित की गई है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो सके। सरकार के द्वारा इस फैसले को केवल कॉलेज की ढांचा सुधारने के लिए नहीं बल्कि शिक्षा स्तर को ऊंचा बनने के लिए भी लिया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बदलाव करके यह नया नियम लागू किया जाएगा और इस नीति का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना है। अब छात्रों को बचो के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा।

नए नियम के अनुसार मार्च किए गए B.Ed कॉलेज और डिग्री कॉलेज एक दूसरे के भवन शिक्षक और संस्थाओं को आपस में साझा करेंगे ताकि कॉलेज पर बोझ कम हो सके और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

अब छात्रों के लिए विशेष नियम बनाया गया है ताकि छात्रों को पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या ना आए। अगर आपको बेड में एडमिशन लेना है तो आपको इस नए नियम के बारे में जरूर जानना चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता को भी बेहद खास बनाया जाएगा ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Also Read: Indian Railway News: बड़ी खबर! अब केवल रेलवे में सीनियर सिटीजंस को देगा ट्रेन टिकट में छठ का लाभ, 15 मई से लागू होगा नया नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles