
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड के दसवीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। बस कुछ घंटे बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB Patna) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दिया कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज 29 मार्च दोपहर 12:00 बजे दसवीं का रिजल्ट जारी करेंगे और इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर सचिव श्री एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे।
सभी स्टेट से पहले जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2025)
हर बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार भी बोर्ड ने रिजल्ट बाकी स्टेट से पहले जारी किया है। अभी कुछ समय पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया और अब दसवीं का रिजल्ट भी आज जारी कर दिया जाएगा।
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि बिहार बोर्ड रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है। हालांकि 30 तारीख को रविवार है और 31 मार्च को ईद है इसलिए आज 29 मार्च को ही रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया है।
2 घंटे बाद जारी होगा रिजल्ट
मात्र 2 घंटे के बाद बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है। बोर्ड ने इसके के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू कर दी है। प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संबोधित करने वाले हैं।
उम्मीद है कि हर बार की तुलना में इस बार भी रिजल्ट अच्छा आए। पिछले 10 सालों में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। लंबे समय से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था और आखिरकार रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। ईद से पहले रिजल्ट जारी होने से छात्र बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। बिहार बोर्ड 7 सालों से इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट सबसे पहले जारी कर रहा है।
टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम भी बोर्ड ने पहले ही पूरा कर लिया था ताकि किसी भी तरह की समस्या रिजल्ट के समय में ना आए। अब रिजल्ट घोषित होने के बाद ही टॉपर्स का नाम सामने आएगा। इस बार भी टॉपर्स को सरकार तोहफा देने वाली है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।