
Class Ist Admission Rules: नई शिक्षा नीति 2020 को स्कूल के साथ हायर एजुकेशन में लागू (New Education Policy 2020) करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हाल ही में देशभर में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 6 साल तय की है।
Class Ist Admission Rules- उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए
अगर क्लास 1 में एडमिशन चाहते हैं तो जुलाई में बच्चे की उम्र छह साल पूरी हो जानी चाहिए (School Admission Age Limit)। शिक्षाविद अशोक गांगुली ने सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष व नई शिक्षा नीति के सलाहकारों में प्रमुख ने मीडिया से बातचीत करते समय कुछ सवालों के जवाबों को दिया हैं।
इससे पहली कक्षा में बच्चों का एडमिशन करवाने वाले पेरेंट्स के लिए आसानी होगी। नई शिक्षा नीति के तहत सिस्टम में कई बदलाव किए जा रहे हैं। क्लास 1 में एडमिशन के लिए उम्र निर्धारित की गई है। देशभर के स्कूलों में 6 साल की उम्र से क्लास 1 में एडमिशन शुरू होगा।
केंद्र ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र फिक्स करने का आदेश दिया है। पिछले साल भी एनईपी 2020 के तहत यही निर्देश दिए गए थे। कुछ मामलों में स्कूल प्रिंसिपल को उम्र में छूट प्रदान करने की अनुमति दी गई है।
प्री स्कूल से कक्षा 2 तक के स्टूडेंट्स के लिए नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) में लर्निंग पैकेज को तैयार किया गया है और बच्चे के ओवरऑल डेवलपमेंट में प्री स्कूल लर्निंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है नई शिक्षा नीति में हर उम्र के बच्चे के लिए कुछ न कुछ तैयार करने का प्रावधान है।
सरकार की इन नई नीतियों से अपकंमिंग सेशन में काफी फायदा होगा। बच्चों की एक पर्टिकूलर लर्निंग एज से उनका दिमाग विकसित होगा और वो अपनी शिक्षा को निभा पाएंगे।
और पढ़ें- English Speaking Tips: इंग्लिश बोलें अब फटाफट, उच्चारण से करेक्ट अंग्रेजी बोलने की आसान टिप्स जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे