Home शिक्षा English Speaking Tips: ना हिचकिचाना, ना शरमाना, अब इंग्लिश बोले फटाफट, यहां...

English Speaking Tips: ना हिचकिचाना, ना शरमाना, अब इंग्लिश बोले फटाफट, यहां से लें ये Expert Tips और करें इनको फॉलो

English Speaking Tips: अंग्रेजी बोलना कौन नहीं चाहता है, हर किसी के मन में होता कि हम जैसे हिंदी बोलते है वैसे ही हमें भी अंग्रेजी बोलना आ जाए

English Speaking Tips: आपको हर जगह इंगलिश की ही जरूरत होती है। या तो आप किसी भी नौकरी के लिए जाएं या फिर पढ़ाई हो पर आपको या तो टूटी फूटी अंग्रेजी बोलनी आती है तो आपका कॉन्फिडेंस नहीं बनता होगा। ऐसे में आपको किसी भी तरह से ना तो हिचकिचाना है और ना ही शरमाना है क्योंकि आज हम आपको अंगेजी बोलने की कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपनी इस प्रोब्लम को सोल्व कर सकते हैं

English Speaking Tips: अपनाएं ये टिप्स

1. छोटे-छोट वाक्यों को इंग्लिश में करें यूज

घर में माहौल को बदलने के लिए जरूरी है कि आप छोटे-छोटे यूज में आने वाले वाक्यों को घर में अपने बच्चों या आपस में यूज करें। इससे धीरे-धीरे आपकी जुबान इंग्लिश के वर्ड्स को पकड़ने लगेगी और आप confident होते चल जाएंगे। छोटे-छोटे वाक्यों से मतलब है जैसे-

जल्दी करो..Hurry Up
ऐसा नहीं है..It’s not so
मेरे जूते कहां है..Where are my shoes
खाना देदो.. give me food
मेरा फोन कहां रखा है…where is my phone

2. English News Channel देखना शुरू करें

घर में हिंदी की बजाय इंग्लिश न्यूज चैनल लगाएं और डेली ये कोशिश न्यूज को समझने की करें। इससे धीरे-धीरे understanding बनती चली जाएगी और आप आसानी से इंग्लिश टच से जुड़ने लगोगे। इसलिए अपने आसपास के वातावरण को इंग्लिश में कन्वर्ट करें और आगे बढ़े।

3. दिमाग में हिंदी और जुबान पर इंग्लिश

जब भी आप इंग्लिश बोलने की कोशिश करते है तो आपको ये बात याद रखनी होगी कि आपको जो भी sentence बोलना है उसकी हिंदी को मुंह से ना बोलकर दिमाग में रखना है और इंग्लिश को जुबान पर.. इससे आपके दिमाग में हिंदी टू इंग्लिश की अंडरस्टैंडिग होती चली जाएगी और आप धीरे-धीरे हिंदी की तरह ये अंग्रेजी बोलने लगेंगे

4. Pronunciation का ध्यान रखें

अंग्रेजी बोलते समय आपको शब्दों की प्रनन्नशिएशन का खास ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि शब्द का उच्चारण सही से हो और इसको आसानी से सीख सके। हमें इंग्लिश लैंगवेएज को उसी के एक्सेंट में बोलना और लिखना है ना कि अपनी हिंदी भाषा के प्रभाव से उसको चेंज करना है।

Also Read:-http://Year Ender 2024: इन गैजेट्स ने इस साल लॉन्च होकर यूजर्स को दिया नया एक्सपीरिएंस, जानें डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।