7th Pay Commission DA Hike Update: देश केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इनका महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। साल 2024 के पहले छह महीने जनवरी से लेकर जून तक के महंगाई के AICPI आंकड़ों आ चुके हैं और अब यह लगभग साफ हो चुका है कि इनके डीए और डीआर में कितनी बढ़ोतरी होगी। इतना ही अगले महीने 3 अक्टूबर से नवरात्रि के साथ-साथ त्योहारों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर के महीने में इन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा भी मिल सकता है।
फिलहाल जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स में महंगाई भत्ता और महंगाई रहात 50 फीसदी की दर से मिल रहा है। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने पर इसे शून्य करने का प्रावधान है लेकिन लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इसपर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जुलाई से आगे भी महंगाई भत्ते को वैसे ही काउंट किया जाएगा, जैसे पहले से होते आ रहा है। ऐसे में महंगाई भत्ते में इस बार भी बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है।
त्योहारों के सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा
सरकारी सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो नवरात्रि या फिर दिवाली से पहले केंद्र सरकार डीए और डीआर में बड़ी हाइक का ऐलान कर सकती है। फिलहाल सरकार की ओर डीए और डीआर में बढ़ोतरी के ऐलान की तारीख को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इसमें बढ़ोतरी का ऐलान जब भी हो, बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2024 यानी बीते महीने से ही लागू माना जाएगा। साथ ही उन्हें इसका एरियर भी मिलेगा। फिलहाल सरकार की ओर से इसको लेकर अभी कोई औपचारिक ऐलान या फिर सूचना नहीं दी गई है।
बढ़ गया है महंगाई के आंकड़े का ग्राफ
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के महंगाई के ग्राफ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महंगई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मौजूदा महंगाई भत्ता और राहत 50 फीसदी से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा।
डीए-डीआर में तीन फीसदी बढ़ोतरी के आसार
जनवरी से जून तक के आए छमाही के आए आंकड़े के आधार पर अनुमान है कि इस बार भी डीए और डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के आंकड़े से लगभग तय हो चुका है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी। साल 2024 के पहले 6 महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के मुताबिक जनवरी में यह 138.9, फरवरी में 139.2, मार्च में 138.9, अप्रैल में 139.4, मई में 139.9 और जून में यह उछकर 141.4 अंक पर पहुंच गया। इस तरह जून तक का महंगाई भत्ते का इनडेक्स 53.36 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना हैं कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है।
एक करोड़ से अधिक कर्मचारी-पेंशनर्स को सीधा फायदा
अगर ऐसा होता है तो लगातार चार बार महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन के डीए और डीआर में 3 परसेंट की बढ़ोतरी होगी। इससे मौजूदा भत्ता महंगाई 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। इससे 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।
मूल वेतन होता है महंगाई भत्ते का गणना
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते का गणना कर्मचारियों के मूल वेतन के आधार पर होता है। एक कैलकुलेशन के मुताबिक डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने से 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 540 रुपये प्रति महीने और 6,480 रुपये सालान के हिसाब से फायदा होगा।
बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीने
- नया महंगाई भत्ता (53%) 9540 प्रति महीने
- अब तक महंगाई भत्ता (50%) 9000 प्रति महीने
- कितना बढ़ा कैलकुलेशन 9540-9000= 540 प्रति प्रति महीने
- सैलरी में सालाना बढ़ोतरी 540X12= 6,480 रुपए प्रति सालाना
वहीं अगर कैबिनेट सेक्रेटरी समेत अन्य उच्च लेवल के अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रति महीना है उन्हें 1,707 रुपये मासिक और 20,484 रुपए सालाना की दर से फायदा हो सकता है।
मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन
- बेसिक सैलरी= 56,900 रुपए प्रति महीने
- नया महंगाई भत्ता (53%)= 30,157 रुपए प्रति महीने
- अबतक महंगाई भत्ता (50%)= 28,450 प्रति महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा = 30,157-28,450= 1707 प्रति महीने
- सालाना सैलरी में इजाफा = 1707X12= 20484 रुपए सालाना
एक जुलाई ही माना जाएगा बढ़ोतरी
इतना ही नहीं केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि 1 जुलाई से ही बढ़ा हुआ डीए और डीआर लागू माना जाएगा। इन्हें ऐसे में इन्हें बढ़ी हुई सैलरी तो मिलेगी ही, साथ ही पिछले महीनों का एरियर भी मिलेगा। ऐसे में आने वाला त्योहारी मौसम देश भर के करीब 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनर्स के लिए खास रह सकता है।
साल में दो बार डीए-डीआर में बढ़ोतरी
दरअसल केंद्र सरकार 7th Pay Commission की सिफारिश के आधार पर साल में दो बार यानी हर 6 महीने के अंतराल पर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की समीक्षा करती है। यह समीक्षा श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार करती है। इसका उद्देश्य महंगाई में बढ़ोतरी के कारण कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन-यापन में कोई परेशानी न हो। डीए और डीआर में पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी जुलाई महीन से लागू होता है। इसके बाद 1 जुलाई से घोषणा के समय तक का एरियर सभी कर्मचारी और पेंशनभोगियों को दिया जाता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।