Home शिक्षा नौकरी 7th Pay Commission Matrix : रक्षा बंधन पर सरकारी कर्मचारियों इतनी बढ़ेगी...

7th Pay Commission Matrix : रक्षा बंधन पर सरकारी कर्मचारियों इतनी बढ़ेगी सैलरी, यहां समझिए गणित

7th Pay Commission Matrix : सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के मोर्चे पर अच्छी खबर है। जल्द ही इन्हें डीए में बढ़ोतरी की खुशखबरी सकती है। 

7th Pay Commission DA Hike Update
7th Pay Commission DA Hike Update

7th Pay Commission Matrix : देश के सवा करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स (Central Government Employees) के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार रक्षा बंधन के मौके पर अपने कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का बहुत बड़ा तोहफा दे सकती है। 

इस सिलसिले में कर्मचारियों के लिए अगले 10 दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। क्योंकि इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा इसका डाटा भी 31 जुलाई को आएगा। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि इस बार डीए और डीआर यानी उनकी सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ोतरी होगी।

क्या कहते हैं AICPI इंडेक्स के आंकड़े?

दरअसल महंगाई भत्ते और महंगा राहत में बढ़ोतरी का ऐलान लेबर मिनिस्‍ट्री की ओर से जारी AICPI इंडेक्स के आकंड़े के आधार पर होता है जून महीने का आंकड़ा आना बाकी है जो 31 जुलाई को आएगा। अब तक के जारी इंडेक्स में यह जनवरी में 132.8 अंक, फरवरी में 132.7, मार्च में 133.3, अप्रैल में 134.2 और मई के महीने में 134.7 अंक पर रहा और अब जून का AICPI इंडेक्‍स का आंकड़ा आना बाकी हैं। AICPI इंडेक्स के पांच महीने के औसत के आधार पर फिलहाल यह इंडेक्स 134.7 है। ऐसे में महंगाई राहत और महंगाई राहत में 4 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो महंगा भत्ता मौजादा 42 फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगी। हालांकि इसमें कितनी बढ़ोतरी होगी केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि इनकी सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी।

केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी (7th Pay Commission Matrix) बढ़ेगी सैलरी 

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन यह बढ़कर अगर 46 फीसदी हो जाता है तो एक बार फिर इनको सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) में फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और वहीं कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर उच्चतम वेतन 56,900 रुपए है। 46 फीसदी के हिसाब से 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर गणना करें तो इनके सालाना में 8,640 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी महंगाई भत्ते में मासिक आधार पर 720 रुपए बढ़ोतरी होगी। जबकि अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर कैलकुलेट करें तो सालाना महंगाई भत्ते में 27,312 रुपए बढ़ोतरी के आसार हैं। यानी इनको 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे।

यह है न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर डीए में बढ़ोतरी का गणित (7th Pay Commission Matrix)

कर्मचारियों की बेसिक सैलरी= 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (46%)=  8280 रुपए/महीने
फिलहाल महंगाई भत्ता (42%)= 7560 रुपए/महीने
महंगाई भत्ता 46% के आधार पर कितना बढ़ेगा= 8280-7560= 720 रुपए/महीने
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी= 720X12= 8640 रुपए/सालाना

अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर बढ़ोतरी का गणित

कर्मचारियों की बेसिक सैलरी= 56,900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (46%)= 26,174 रुपए/महीने
फिलहाल महंगाई भत्ता (42%)=  23,898 रुपए/महीने
महंगाई भत्ता 46% के आधार पर कितना बढ़ेगा= 26,174-23,898 = 2276 रुपए/महीने
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी=  2276X12= 27312 रुपए/सालाना

यह भी पढ़ें- आपको अगली किस्त मिलेगी कि नहीं, ऐसे करें चेक

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कब होगा ऐलान ?

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सरकार रक्षा बंधन, दुर्गा पूजा या फिर दिवाली से पहले अपने केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को डीए और डीआर में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। दरअसल साल में दो बार सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है।  इससे पहले इस साल मार्च डीए में बढ़ोतरी का एलान हुआ था। केंद्र सरकार अपने ने करीब सवा करोड़ से कर्मचारी और पेंशनर्स  महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 38 से 42 कर दिया था। जो 1 जनवरी, 2023 से लागू की गई थी। वहीं इस बार महंगाई भत्ते में जो बढ़ोतरी का ऐलान किया जाएगा वो 1 जुलाई 2023 यानी इसी महीने से मान्य माना जा सकता है। कर्मचारी और पेंशनर्स का इसका एरियर मिल सकता है। 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version