AIIMS में भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें बंपर पद की भर्तियों की डिटेल्स

AIIMS : AIIMS में निकली बंपर पदों पर नौकरियां जल्दी ऐसे करें आवेदन...

AIIMS : अगर आप भी मेडिकल लाइन से जुड़ी नौकरी की तलाश में थे. तो अब आप यह तलाश बंद कर दीजिए. अब आपके लिए है एक बड़ी खुशखबरी, जिसके तहत आपको मिलने वाली है एक अच्छी नौकरी वह भी एक अच्छे पैकेज पर. दरअसल AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सीधी बंपर पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.

अगर आप भी इच्छा रखते हैं एम्स में बंपर पदों पर नौकरियां पाने का तो इसके लिए आपको AIIMS भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन प्रोसेस 6 अक्टूबर 2023 को शुरू कर दिया जाएगा. बता दें निकाली गई भर्तियों में एम्स भोपाल में कुल 233 गैर संकाय पद पर भर्ती होनी है. अब आप सोच रहे होंगे कौनसे कौनसे पदों पर नौकरियां मिलने वाली है तो आइए इसकी डिटेल्स भी आपको दे देते है.

AIIMS Bhopal Jobs 2023 पद भर्ती

जूनियर स्केल स्टेनो (हिन्दी) : 01 पद खाली

सुरक्षा कम अग्नि जमादार : 01 पद खाली

अपर डिवीजन क्लर्क यूडीसी : 02 पद खाली

समाज सेवक : 02 पद खाली

विच्छेदन हॉल परिचारक : 08 पद खाली

डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ ग्रेड ए : 02 पद खाली

विच्छेदन हॉल परिचारक : 08 पद खाली

जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) : 10 पद खाली

ड्राइवर (साधारण ग्रेड) : 16 पद

स्टेनोग्राफर : 34 पद भर्ती

स्टोर कीपर कम:क्लर्क : 85 पद

कार्यालय/भंडार परिचारक (मल्टीटास्किंग) : 40 पद भर्ती

AIIMS Bhopal Jobs 2023 आयु सीमा

इन सभी भर्तियों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु उम्र 18 वर्ष तय की गई है. वहीं अधिकतम आयु इसकी 27 से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

AIIMS Bhopal Jobs 2023 आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर रहे हैं उनको आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने वाले लोगों को इस भर्ती के लिए 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/पीएच को 600 रुपये शुल्क देना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन वे में ही करेंगे.

SSC Stenographer Admit Card 2023: इस दिन जारी होगा एसएससी स्टेनोग्राफर टियर 1 भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles