Constable Recruitment 2024 Last Date: कॉन्स्टेबल पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार सरकारी नौकरी चाहते हैं तो इस राज्य में निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले भर्ती निकाली थी . पिछले काफी समय से रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म नही भर पाए हैं,वे अब अप्लाई कर दें.
कल है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
Jammu and kashmir Police Constable पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल यानी 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार है.इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन के लिए ये आखिरी चांस है इसलिए न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म.जरूरी डिटेल यहां से देखें.
इस लिंक पर करें अप्लाई
इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की इस (jkssb.nic.in) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा,वेबसाइट पर पदों के सारे डिटेल और आगे के अपडेट भी पता चल जाएंगे
आयु सीमा
पदों के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल है.आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. कैंडिडेट का jammu and kashmir का मूल निवासी होना भी जरूरी है.
कैसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा,जैसे लिखित परीक्षा,पीएसटी टेस्ट,पीईटी टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन.सभी चरण पास करने के बाद ही कैंडीडेट का सेलेक्शन फाइनल होगा.
आवेदन शुल्क और सैलरी
jammu and kashmir के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए General Category के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा.एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 600 रुपये है.पेमेंट केवल ऑनलाइन मान्य है.
सेलेक्ट होने पर पद के हिसाब से सैलरी मिलेगी.ये महीने के 19,900 हजार रुपये से लेकर 63,200 हजार रुपये तक है.अन्य डिटेल और अपडेट वेबसाइट से चेक करें.