Home शिक्षा नौकरी Job in Canada : कनाडा में भारतीय युवा करें यह नौकरियां और...

Job in Canada : कनाडा में भारतीय युवा करें यह नौकरियां और पाएं 50 लाख के पार सैलरी

Job In Canada : ज्यादातर भारतीय युवा विदेश में जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं. इसकी अहम वजह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना होती है, तो आप कनाडा में जाकर एक अच्छा पैकेज पा सकते है.

Job In Canada : ज्यादातर भारतीय युवा विदेश में जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं. इसकी अहम वजह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना होती है. अगर ज्यादा पैसा कमाना है और विदेश में नौकरी करनी है तो इसके लिए अच्छी क्वालिफिकेशन भी होना अनिवार्य है. तभी कोई भी व्यक्ति 50 लाख के पार तक की सैलरी पा सकते है

वहीं बात अगर कनाडा में नौकरी की करें तो, ऐसा माना जाता है कि कनाडा में ज्यादातर युवाओं को आसानी से नौकरी मिल जाती है. इसीलिए ज्यादातर लोग कनाडा में पढ़ाई करने की भी सोचते हैं और नौकरी करने की भी. तो आईए जानते है युवा कौनसी कौनसी नौकरी कनाडा में कर सकते है.

कनाडा में करें यह सभी नौकरियां

* रिसर्च असिस्टेंट
* डेटा साइंस कलेक्ट्रेट
* मैकेनिकल इंजीनियरिंग
* नर्स
* एक्लंटिंग एंड बुक कीपिंग
* मार्किंग
* स्कूल टीचर

कनाडा में इतनी मिलेगी सैलरी

कनाडा में काम करने वाले युवाओं को नौकरियां उनके योग्यता और उनके एक्सपीरियंस के तौर पर मिलती है. इसी हिसाब से उनका वेतन भी तय किया जाता है. अगर आप स्कूल टीचर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, नर्स, रिसर्च अस्सिटेंट, रिसेप्शनिस्ट, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट आदि की जॉब करते हैं तो कनाडा में आपको इस जॉब के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 50 लख रुपए तक का पैकेज मिलने की संभावना रहती है.

तो अगर आप भी सपना देख रहे है, विदेश में एक अच्छे पेकेज पर सैलरी पाकर नौकरी करने का तो अब आप भी अच्छी शिक्षा पाकर कनाडा में नोकरियाँ पा सकते है. ज्यादातर पंजाब के युवा कनाडा में नौकरी और पढ़ाई करने जाते है. यहां युवाओं को बेहद ही आसानी से नौकरी करने का मौका और पढ़ाई वाला वीजा मिल जाता है. चाहे मेडिकल लाइन से जुड़ी पढ़ाई और जॉब हो या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ी पढ़ाई और जॉब आसानी से कनाडा में मिल जाती है.

https://vidhannews.in/job/education/job-oriented-courses-job-news-job-vacancy-carrier-option-25-09-2023-71016.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version