NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

NEET : सरकार द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एनईईटी की परीक्षा देकर अच्छी रैंक हासिल की तो अब मौज आने वाली है.

NEET : सरकार द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एनईईटी की परीक्षा देकर अच्छी रैंक हासिल की तो अब मौज आने वाली है. एमसीसी ने अभ्यर्थियों को एक ऐसी खुशखबरी दी है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. एमसीसी ने अब एनईईटी यूजी 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है.

इसके राउंड जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं, जिसके लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. पहले राउंड की कॉउंसलिंग किस तारीख से शुरू होगी, जिसकी तारीख तय कर दी गई है. आपको कॉउंसलिंग में बुलाने के लिए मैसेज के जरिए सूचना दे दी जाएगी, जिसकी कुछ जरूरी बातों को जानना होगा.

जानिए कब शुरू होगी पहले राउंड की कॉउंसलिंग

एनईईटी का पेपर देने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिसका पहला राउंड 20 जुलाई से शउरू होकर 25 तारीख तक चलेगा. आप भी इसके लिए जल्द ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने लिए आपको एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जहां आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

इसमें आपको रैंक के हिसाब से बुलाया जाएगा. कॉलेज का वितरण भी नंबर्स के आधार पर होगा. वैसे काफी जगह मेडिकल प्रवेश के लिए NEET स्कोर और अन्य पात्रता शर्तों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. NEET काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा (15 प्रतिशत सीटें) और राज्य कोटा (85 प्रतिशत) के लिए अलग से शुरू की जाती रही है.

जानिए जरूरी बातें

एनईईटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई 2023 से शुरू किया जाना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का काम 25 जुलाई, 2023 को समाप्त कर दिया जाएगा. इसके बाद विकल्प भरना और लॉक करना: 22-26 जुलाई 2023 तारीख तय की गई है. इसका रिजल्ट 29 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट 30 जुलाई, 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर अपलोड करने की जरूरत होगी.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles