Railway Recruitment 2024: पश्चिम रेलवे ने 5066 अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 24 साल वालों को मौका,आज से आवेदन शुरू

Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के अच्छी खबर है। हाल ही में रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर पश्चिम रेलवे भर्ती करेगा। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड्स के अप्रेंटिस के पद पर नियुक्ति की जाएगी। वे उम्मीदवार जिन्होंने वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, पेंटर आदि ट्रेड से आईटीआई की है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भी बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा। अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।

आवदेन शुल्क

पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
साथ ही, संबंधित पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। यह शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है ताकि वे इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें।

आयुसीमा

उम्मीदवारों की कम से कम 15 वर्ष और अधिक से अधिक आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
हालांकि, अधिकतम आयुसीमा में कुछ विशेष श्रेणियों के लिए छूट दी गई है:

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 3 वर्ष की छूट

SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 5 वर्ष की छूट

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 10 वर्ष की छूट

ऐसे करें आवेदन 

ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए लिंक पर लॉग इन करें।

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।

रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भरना होगा।

डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

फॉर्म भरें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

चयन प्रक्रिया

नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। मेरट 10वीं और आईटीआई के नंबर के आधार पर तय की जाएगी। दोनों कक्षाओं का 50-50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-NIACL Vacancy 2024: सरकारी बीमा कंपनी में ग्रेजुएट के लिए आई नई वैकेंसी, जल्द करे आवेदन,फार्म भरने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles