Railway Recruitment: अगर आप भी बहुत दिनों से रेलवे में निकलने वाली वैकेंसियों की तलाश में थे तो अब यह तलाश बंद कर दीजिए. बता दे अब रेलवे द्वारा निकाली गई है ढेरों पदों पर बंपर भर्तियां. मिली जानकारी के अनुसार नॉर्दन रेलवे (NR) की ओर से भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के पद भरे जाने है. भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप भी रेलवे द्वारा निकाली गई इन भर्तियों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर विजिट करना होगा और यहीं से आप आवेदन कर सकते हैं. आइए पूरे विस्तार से जानते हैं कि कैसे अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और क्या है पूरा प्रोसेस.
रेलवे द्वारा निकली इतनी बंपर भर्तियां
जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार लगभग 3,093 पद भरे जायेंगे. इन भर्तियों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास दसवीं पास और 12वीं पास की मार्कशीट होनी अनिवार्य है. इसके अलावा आईटीआई पास करने का सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है, तभी इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों पर अप्लाई कर सकते हैं.
उम्र सीमा
जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनकी उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के बीच होनी अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवेदन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा.आवेदन करने वालो को मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी भी आपको दे देते हैं. उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया मेरिट के हिसाब से की जानी है. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार बाकी की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे