RBI Recruitment: आरबीआई में निकली नौकरी, सैलरी 1 लाख रुपये महीना, सेलेक्शन का तरीका जानें यहां

RBI Recruitment: भारतीय रिज़र्व बैंक में मुंबई ब्रांच के Chief Archivist in Grade 'D के पद के लिए सेलेक्शन लिया जा रहा है।

RBI Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अब बेहतर मौका है सरकारी बैंक आरबीआई में इन दिनों वैकंसी निकली हुई है। इसमें (RBI Recruitment 2024 Apply Process) आप अगर नौकरी करना चाहते हैं तो यह खुशखबरी का समय है।

बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक में मुंबई ब्रांच के Chief Archivist in Grade ‘D के पद के लिए सेलेक्शन लिया जा रहा है। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 2 साल साल के लिए नियुक्त कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते है ये पूरी खबर…

RBI Recruitment: एक सीट है खाली

RBI भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इस पोजिशन के लिए 01 सीट खाली है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ आधुनिक भारतीय इतिहास/सामाजिक विज्ञान में पोस्ट ग्रजुएशन होना भी इसके लिए जरूरी है।

पद के लिए सेलेक्शन का तरीका

इस नौकरी की नियुक्ति न्यूनतम 02 वर्ष के लिए होगी। बता दें कि पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा के लिए कोर्स की अवधि कम से कम1 साल होगी। ग्रेजुएशन डिग्री के लिए कोर्स की अवधि न्यूनतम तीन 3 साल की होगी।

इस नौकरी के सेलेक्शन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्टिंग के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद इंटरव्यू भी संचालित कराया जाएगा।

आयु सीमा की बात करें कैंडिडेट की उम्र 01 जुलाई, 2024 तक 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। PwBD उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 साल तक की छूट भी दी गई है।

वेतन 1 लाख प्रति माह

सिलेक्टेड आवेदकों को ग्रेड ‘डी’ के अधिकारियों के लिए लागू वेतन को 1 लाख प्रति महीना रखा गया है और इसमें मकान किराया भत्ता, विशेष भत्ता, महंगाई भत्ता, ग्रेड भत्ता, स्थानीय प्रतिपूर्ति भत्ता, शिक्षण भत्ता आदि दिएं जाएंगे।

आरबीआई की पोस्ट के लिए आवेदन

आरबीआई भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के बेसिस पर, कैंडिटे अपने भर हुए आवेदन पत्र को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित एड्रेस पर जमा कर सकते हैं और आप इसे 12 अगस्त 2024 से पहले documentrbisb@rbi.org.in पर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

ये भी पढ़े-YouTube New Feature: यूट्यूब यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नॉन प्रीमियम यूजर्स को भी मिलेगा यह फीचर, अब नहीं देने होंगे पैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles