SSC GD Constable Notice Today: Staff Selection Commission (SSC) जीडी कॉन्स्टेबल पदों के नोटिस का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा आज पूरी हो जाएगी. आज यानी 5 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी होगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक हैं, वे कैंडीडेट्स एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें की आज से ही एप्लीकेशन की प्रक्रिया भी शुरू होंगे.
इस वेबसाइट पर रखें नजर
SSC GD कॉन्स्टेबल पदों के लिए नोटिस इस वेबसाइट -https://ssc.gov.in/ पर जारी होगा और यहीं से आवेदन भी किए जा सकेंगे. यहीं से आगे के अपडेट की जानकारी भी ट्रैक किया जा सकता है.
अप्लाई के लिए क्या होगी Qualification
एसएससी जीडी पदों के लिए कौन अप्लाई कर सकता है,इसकी जानकारी कर लें ताकि एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आप फॉर्म भर सकें. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.बता दें कि इस साल दसवीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
आयु सीमा
Age Limit की बात करें तो 18 से 23 साल तक के कैंडिडेट इन भर्तियों के लिए आवेदन के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी के कैंडीडेट को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. जैसे एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट है. साथ ही एक्स-सर्विसमैन को 3 साल की छूट है. हालांकि ये डिटेल पिछले साल जारी किए गए नोटिस के हिसाब से हैं जिनमें बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है.फिर भी आप इस साल की डिटेल और सटीक जानकारी नोटिस रिलीज होने के बाद वेबसाइट से ले सकते हैं.
किस प्रकार होता है सेलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई परीक्षाओं को पास करने के बाद होता है. इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) शामिल है. इसके साथ कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जामिनेशन भी पास करना होता है ताकि पता चल सके कि उसमें कोई बीमारी तो नहीं है
आपको बता दें कि इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड भी होगा. कैंडीडेट द्वारा जो दस्तावेज जमा किए जाएंगे उन्हें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से मिलाया जाएगा. इन सभी राउंड को पास करने के बाद ही अंतिम चयन होगा. साथ ही ये भी बता दें कि एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा.
सटीक पदों की जानकारी नोटिस मे
SSc GD कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिस जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने पदों पर इस बार भर्ती होगी. एग्जाम डेट्स से लेकर बाकी जानकारियां भी तभी साफ होंगी. वैकेंसियों की लिस्ट , पुरुष-महिला यानी जेंडर वाइज और कैटेगरी वाइज रिलीज होगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे