UP SI Vacancy : यूपी SI भर्ती के लिए जल्द भरे फॉर्म, बंद होने वाला है विंडो, यहां देखें डिटेल्स

UP SI Vacancy: उत्तर प्रदेश में SI भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। अगर आपको फॉर्म अप्लाई करना है तो जल्दी से जल्दी फॉर्म अप्लाई कर दीजिए वरना 11 सितंबर को इसके लिए आवेदन का विंडो बंद हो जाएगा।

UP SI Vacancy : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा UP SI के पद पर टोटल 4543 से पदों पर भर्ती निकाली गई है। आप अगर इसके लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो जल्द से जल्द फॉर्म अप्लाई कर दें क्योंकि आवेदन का विंडो बंद होने वाला है। इसके लिए 12 अगस्त 2025 से फॉर्म भरा जा रहा है और अंतिम तारीख 11 सितंबर है। अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आपको जल्द से जल्द आवेदन जमा कर देना चाहिए।

Up Sab inspector vacancy के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट http://www.upprpb.in. पर जाना होगा और यहां जाकर UP POLICE OTR पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी सभी जानकारियां भरनी होगी और फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आप प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रख लीजिए वरना बाद में आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

उत्तर प्रदेश पुलिस UP SI Bharti Pariksha के माध्यम से सब इंस्पेक्टर, प्लानटू कमांडर, घुड़सवार पुलिस महिला बटालियन और अन्य पदों के लिए पुरुष और महिलाओं उम्मीदवारों की भर्ती करने वाला है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में सब इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

 कितना लगेगा आवेदन शुल्क (UP SI Vacancy)

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो General/EWS/OBC कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹500 और SC/ST कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹400 देना।

 कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

 

फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 21 से 28 साल के बीच होना जरूरी है इसके साथ ही वह ग्रेजुएट होना चाहिए। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दिया जाएगा। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छूट दिया जाएगा वहीं एससी और एसटी कैटेगरी की उम्मीदवारों को 5 वर्ष का छुट दिया जाएगा।

इस बार टोटल 4543 पदों पर भर्ती होनी है। जल्द से जल्द फॉर्म अप्लाई कर दे वरना इसके लिए विंडो बंद हो जाएगी और सबसे बड़ी बात है कि बाद में अगर आप फॉर्म अप्लाई करेंगे तो साइट भी स्लो हो सकता है। 11 सितंबर के बाद इसके लिए फॉर्म अप्लाई नहीं किया जा सकता।

यूपी एसआई रिक्तियां 2025: सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला)

UP SI रिक्ति 2025: उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला)

वर्गरिक्तियां
UR (General)1705
EWS422
OBC890
SC890
ST82
कुल4242

UP SI रिक्ति 2025: Platoon Commander PAC / Armed Police SI (Male)

वर्गरिक्तियां
UR (General)56
EWS13
OBC36
SC28
ST2
कुल135

UP Police SI रिक्ति 2025: Platoon Commander SI, Special Security Force (Male)

वर्गरिक्तियां
UR (General)25
EWS6
OBC16
SC12
ST1
कुल60

UP SI 2025 रिक्ति: Female Battalion SI Nagrik Police (Female)

वर्गरिक्तियां
UR (General)47
EWS10
OBC27
SC21
ST1
कुल106

 

Also Read:Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार के इन युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन, जाने पूरी खबर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles