Gabbar Famous Dialogues: गब्बर के इन 10 डायलॉग्स से आज भी थर्रातें है लोग, सुनकर याद करेंगे वो समय

Gabbar Famous Dialogues: गब्बर के शोले मूवी में ऐसे कई डॉयलोग थे जिन्होने स्टार कास्ट को भी पीछे छोड़ दिया था।

Gabbar Famous Dialogues: 1975 की क्लासिक फिल्म शोले के डायलॉग्स आज भी फेमस हैं। खासकर गब्बर के डायलॉग को लोग अब तक नहीं भूले हैं। शोले मूवी का नाम आते ही सबसे पहले जुबान पर गब्बर का नाम आ जाता है, या फिर उसका डॉयलोग- ‘कितने आदमी थे’ जुबान पर आ जाता है। गब्बर के नाम से लोगों में डर की कंपकपी छूट जाती है। आज भी फिल्मों के शौकीन शोले मूवी को याद करके अपनी पुरानी यादों में बह जाते हैं।

गब्बर यानी कि अमजद खान जिसने कई प्रसिद्द फिल्मों में काम किया और सफलता का मुकाम हासिल किया आज भी हमारे बीच ना होका अमजद खान सबकी यादों में हैं। आज के लेख में हम आपको अमजद खान के कुछ फेमस डॉयलॉग के बारे में बताएंगे जो आपकी रग-रग में बसे हैं तो चलिए जानत हैं..

Gabbar Famous Dialogues: गब्बर के डायलॉग

1. ‘यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रोता है तो मां कहती है- सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा’

2. ‘जो डर गया, समझो मर गया’…इस डायलॉग को गब्बर सिंह यानी अमजद खान ने बोला था।

3. गब्बर सिंह का डायलॉग, ‘कितने आदमी थे’ को सुन आज भी लोग कांप जाते हैं।

4. ‘अरे ओह सांभा…सरकार कितना इनाम रखी है हम पर’…गब्बर का ये डायलॉग भी फेमस हुआ था।

5. ‘ये हाथ हमको दे दे ठाकुर’…गब्बर का ये डायलॉग भी एवरग्रीन है।

6. ‘होली कब है, कब है होली’…गब्बर सिंह के इस डायलॉग ने भी लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया था।

7. ‘6 गोली और आदमी 3, बहुत नाइंसाफी है’…गब्बर के इस डायलॉग पर भी तालियां बजी थी।

8. ‘ये भी बच गया, अब तेरा क्या होगा कालिया’, ये डायलॉग भी गब्बर का पॉपुलर हुआ था।

9. बसंती के लिए गब्बर ने कहा था, ‘जब तक तेरे पैर चलेंगे उसकी सांस चलेगी, तेरे पैर रुके तो ये बंदूक चलेगी’

10. ‘ये रामगढ़ वाले अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं रे’. इस डायलॉग पर भी लोगों ने खूब सीटियां बजाई थी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles