Actors became Superhit In Old Age: ये एक्टर्स जवानी में रहे फ्लॉप बुढ़ापे में दी सुपरहिट फिल्में

Actors became Superhit In Old Age: इस फिल्म के बाद उन्हें काफी दिनों तक काम नहीं मिला था। आधी उम्र बीत जाने के बाद फिर से फिल्म मिली जो हिट हो गई।

Actors became Superhit In Old Age: बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने पहले तो हिट फिल्में दी और बाद में फ्लॉप एक्टर बन गए। वहीं कुछ ऐसे एक्टर्स भी रहे हैं जो शुरुआत में तो फ्लॉप थे मगर आधी उम्र बीत जाने के बाद उन्होंने हिट फिल्में दी। आज हम ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बात कर रहे हैं जो जवानी में तो फ्रॉक थे मगर बुढ़ापे में सुपरहिट एक्टर्स बन गए।

गोविंदा आहूजा

गोविंदा ने 21 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। फिल्म का नाम था ‘हत्या’ (1988)। होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को उनके बड़े भाई कीर्ति आहूजा ने डायरेक्ट किया था। यहां गोविंदा ने इस बात का जिक्र भी किया था 21 की उम्र में 50 दिन के अंदर उन्होंने 49 फिल्में साइन की थीं। लेकिन शुरुआत में सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। तब गोविंदा केवल एक्शन रोल करते थे। इसके बाद 40 साल की उम्र में उन्होंने अपना एक्टिंग थीम ही चेंज कर दिया। गोविंदा मजाकिया अंदाज में दर्शकों को फिल्मों में हंसाने लगे। लोगों को नया गोविंदा पसंद आ गया। इसके बाद गोविंदा की सभी फिल्में हिट होने लगी। गोविंदा ने जिस देश में गंगा रहता है, साजन चले ससुराल, छोटे मियां बड़े मियां, जोरू का गुलाम, हीरो no. 1 जैसी हिट फिल्में दी। इस तरह बुढ़ापे की दहलीज में आकर गोविंदा सुपरहिट हीरो बन गए।

सनी देओल

अभिनेता सनी देओल ने 5 अगस्त 1983 को बतौर हीरो रिलीज अपनी पहली फिल्म ‘बेताब’ से करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में सनी देओल एक फ्लॉप एक्टर थे। पिता धर्मेन्द्र की वजह से आधी उम्र बीतने तक उन्हें फिल्में तो मिली पर कामयाबी कुछ में ही मिली। सनी देओल को पहचान फिल्म घायल, धर्मात्मा, बॉर्डर से मिली। फिल्म गदर ने सनी देओल को इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ एक्टर बना दिया। 65 साल के हो चुके सनी देओल ने अब तक 60 फिल्मों में काम किया है। इस साल 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ से सनी देओल ने फिर हिट फिल्म अपने नाम कर ली है।
मिथुन चक्रवर्ती

साल 1976 में आई “मृगया’ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के करियर की पहली फिल्म थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें काफी दिनों तक काम नहीं मिला था। आधी उम्र बीत जाने के बाद मिथुन को फिर से फिल्म मिली जो हिट हो गई। मिथुन को हिट फिल्मों में डिस्को डांसर के बाद फिल्म जल्लाद, अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल हैं। मिथुन ने कुल मिलाकर बॉलीवुड की 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय के अलावा उन्होंने बांग्ला, ओड़िया और भोजपुरी में भी बहुत सारी फिल्में की।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969 में रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन इसमें कवि बने थे और पहली ही फिल्म में मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर का नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। उस समय अमिताभ बच्चन को इस रोल के लिए 5000 रुपये मिले थे। उनको सफलता 1973 में आई फिल्म ज़ंजीर से मिली। इसके बाद कई एक्शन फिल्में आईं, जिनमें दीवार, शोले और डॉन शामिल हैं। बच्चन ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में 200 से अधिक भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है। आज 80 साल से अधिक उम्र होने में साथ भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में सक्रीय हैं।


ऋषि कपूर

अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली फिल्म तो हिट नहीं हो पाई थी लेकिन फिल्म के गाने ने ऋषि कपूर पहचान जरूर मिल गई थी। अभिनेता ‘ऋषि कपूर’ ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में करीब 121 फिल्मों में काम किया। उनकी 121 फिल्मों में केवल 36 फिल्में ही हिट हुई थी। ये वो फिल्में थी जो ऋषि कपूर को 35 साल की उम्र पार करने के बाद मिली। शर्माजी नमकीन दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है। ऋषि कपूर की हिट फिल्मों में चांदनी, दीवाना, प्रेम रोग, कर्ज शामिल हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles