Actress Vimi: वो मशहूर एक्ट्रेस जिसे मरने के बाद भी नहीं मिला चार कंधा, अंतिम समय में देह व्यापार के लिए हुई मजबूर

Actress Vimi : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विमी की मौत बेहद बुरे कंडीशन में हुई थी। एक समय वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी लेकिन धीरे-धीरे उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा। आईए जानते हैं मशहूर एक्ट्रेस विमी की कहानी...

Actress Vimi:  बॉलीवुड में जितनी चकाचौध से भरी होती है वहां उतना ही मुश्किलों का सामना भी एक्टर एक्ट्रेस को करना पड़ता है। देखने में तो यहां हर कोई अमीर लगता है लेकिन यहां कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस है जिन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। कई बार अपने बड़े बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा की किस्मत कब बदल जाए किसी को पता नहीं होता। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी बताएंगे जिसने अपने अंतिम समय में देह व्यापार तक का धंधा किया।

60 की दशक में खूब चला था एक्ट्रेस विमी का नाम ( Actress Vimi )

60 की दशक की मशहूर अभिनेत्री विमी बेहद खूबसूरत थी। उस समय शादी के बाद हीरोइन का करियर खत्म माना जाता था लेकिन विमी ने अपना अलग पहचान बनाया। बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही एक्ट्रेस की शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी थे फिर भी उनकी खूबसूरती के आगे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स दिल हार जाते थे।

विमी का जन्म 1943 में जालंधर, पंजाब में हुआ. कम उम्र में ही विमी की शादी उस जमाने के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट के बेटे शिव अग्रवाल से हो गई. विमी के पेरेंट्स उनकी शादी के खिलाफ थे. शिव और विमी के दो बच्चे हुए. दो बच्चों की मां होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिलने की कहनी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल विमी कलकत्ता में पति के साथ एक पार्टी में पहुंचीं थीं. वहीं विमी की मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर रवि से हुई. रवि ने विमी की खूबसूरती और ग्लैमर देख कर पूछा, आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करतीं? तब विमी ने कहा, मैं दो बच्चों की मां हूं, मुझे फिल्मों में काम कौन देगा?

कभी घर के आगे लगती थी डायरेक्टर्स की लाइन 

इसके बाद कौन है फिल्म में काम डायरेक्टर रवि के द्वारा दिया गया। एक फिल्म में काम करने के बाद उनके घर के आगे डायरेक्टर्स की लाइन लगी रहती थी और उनके पति उनके पर्सनल असिस्टेंट का काम करने लगे। विमी के ससुराल वाले नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें लेकिन पति ने उनके साथ दिया जिसकी वजह से उन्हें ससुराल वालों ने बेदखल कर दिया।

बी आर चोपड़ा के साथ विमी ने कई प्रोजेक्ट में काम करने के लिए एग्रीमेंट साइन किया था लेकिन पति के कहने पर उन्होंने एग्रीमेंट तोड़ दिया और वहीं से उनका डाउनफॉल शुरू हो गया। पैसों की कमी के वजह से पति से उनकी दूरी बढ़ने लगी और बाद में तलाक हो गया। इसके बाद उनका अफेयर किसी और के साथ शुरू हुआ। पैसों के लिए उनका बॉयफ्रेंड उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया।अंतिम समय में एक जनरल वार्ड में विमी की मौत हो गई क्योंकि उन्हें शराब की लत लगी थी और उनका फेफड़ा पूरी तरह से खराब हो गया था। उनके बॉयफ्रेंड ने एक ठेले पर उनकी लाश रखकर जैसे तैसे उनका अंतिम संस्कार करवाया।

Also Read:Bollywood Richest Actress: ये है सबसे अमीर एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ करती है बिजनेस, बॉलीवुड में है बड़ा नाम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles