Adipurush Advance Booking: प्रभास की आदिपुरुष फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का आखिरकार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म 16 जून से सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगी। पर ये क्या बुकिंग खुलते ही इसके 36 हजार टिकट ताबड़तोड़ बिक चुके हैं आपको बता दें कि बंपर टिकट की बिक्री हनुमान जी एक वजह हो सकता है, इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए लोग बेताब हैं….
Adipurush Advance Booking: मोस्ट अवेटे्ड मूवी
आदिपुरुष भारतीय सिनेमा की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसे देखने के लिए लाखो-करोड़ों लोग उत्साहित है। फिल्म में प्रभास श्रीराम और कृति सेनन ने सीता माता का रोल निभाया है वहीं रावण का किरदार सैफ अली खान तो हनुमान जी की भूमिका में अभिनेता देवदत्त नागे दिखाई देंगे।
बड़े थिएटर्स ने शनिवार रात से दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर चुके है फिल्म काफी तेजी से बिक रहे हैं और इससे लगता है कि मेकर्स की कितनी ही लोगों ने आलोचनाएं की हों लेकिन आदिपुरुष को देखने वालों की संख्या कम नहीं हुई।
हनुमान जी की सीट भी बंपर बुकिंग का रिजल्ट
आदिपुरुष (Adipurush Ticket) ने वीकेंड के लिए नेशनल चेन्स में 35,000 टिकट सेल किए हैं, पीवीआर और आईनॉक्स 8800 और 6100 टिकट बेचकर सबसे आगे हैं, जबकि सिनेपोलिस ने 3500 टिकट बेचे हैं। 6 घंटे के ब्रेक में यह बहुत अच्छी छलांग है क्योंकि फिल्म की लगभग बिक्री हुई थी। रविवार दोपहर 12 बजे 7800 के टिकट बिके। कुछ सेलेब्रिटी द्वारा किए गए वादे के अनुसार कुछ बल्क बुकिंग हो रही हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह सेलिब्रिटी की खरीदारी हनुमान सीट या ऑडियंस से ऑर्गेनिक बुकिंग का रिजल्ट है। आदिपुरुष ने तीन सीरीज में 35,000 के उत्तर में टिकट बेचे हैं।
Adipurush के प्रमोशन से क्यों गायब हैं Saif Ali Khan, क्या यह विवाद से बचने का है फंडा ?
(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)