
Adipurush Ban In Kathmandu: देशभर में फिल्म आदिपुरुष को काफी ट्रोल किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है (Adipurush Controversy) फिल्म के कई ऐसे पॉइंट्स है, जिन पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, कोई रावण का डायलोग तो कोई सीता के प्रजेंटेशन पर हंगामा।
Adipurush Ban In Kathmandu: इस वजह से लगा बैन
भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस फिल्म पर बैन लग गया है। प्रभास की इस आदिपुरुष में पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है (Adipurush Controversy) फिल्म को लेकर सभी सिनेमाघरों में कड़ी हिदायत दी गई है कि इस मूवी को ना दिखाया जाए।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने एक बयान जारी किया है और इसमें ‘आदिपुरुष’ मूवी के मुताबिक सीता को भारत की बेटी बताये जाने पर गहरी आपत्ति जताई है और इसी का हवाला देते हुए मेयर नेर शहर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
Adipurush Ban In Kathmandu: जब तक यह सीन नहीं हटाया जाएगा
शहर के हरेक सिनेमाघर में मेयर ने इस मूवी को ना दिखाए जाने के लिए कड़ी शब्दों में निंदा कर रोक लगा दी है, उन्होंने कहा कि जब तक वे जब तक फिल्म के इस सीन को नहीं हटाते हैं, तब तक शहर के किसी भी हॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन ना किया जाए।
16 जून को रिलीज हुई ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष एक के बाद एक कन्टोर्वसी का सामना कर रही है, जहां रावण की लंका को काला दिखाया है वहीं लोगों ने इसका विरोध किया है क्योंकि सोने की होने की वजह से इसका रंग पीला था। फिल्म को लेकर रामानंद सागर की रामायण के कलाकार जैसे अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने भी कमेंट कर इस फिल्म की निंदा किया है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें