Adipurush Fans Reaction: आने वाली 16 जून को सिनेमाघरों में आदिपुरुष रिलीज होने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, 500 करोड़ के बजट में बनीं इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने पहले ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, अब सवाल यह उठता है कि ये फिल्म आने वाले समय में कमाई का क्या रिकोर्ड तोड़गी।
Adipurush Fans Reaction: लंकेश की जमकर हुई तारीफ
आदिपुरूष फिल्म का ट्रेलर देखने वाले फैंस राघव के नहीं लंकेश के दीवाने हो गए है और ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस जमकर टिवटर पर रिएक्शन दे रहे हैं..
Saif Ali Khan is looking damn good
— Radagon (@Owa606) June 6, 2023
लंकेश की लुक की तारीफ
आप देख सकते है किस तरह फैंस सैफ अली इज डैम गुड लिखकर लंकेश की इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।
Omggggg❤️ Saif Ali Khan 👑🔥
He is looking just outstanding 🔥
Saif in negetive character>>>>>>Om Raut & Saif Ali khan the finest combo like Udaybhan in Tanhaji 💘💘💘💘🔥🔥🔥🔥
Good luck team.. #Adipurush
and My absolute favourite HANUMAN JI 🙏🏻
Jai Bajrangbali 🕉️🕉️💕🙏🏻 https://t.co/WPRz0W4sUN— Olivia ✨ (@BonggirlOli) June 6, 2023
फैंस को है बेसब्री से इंतजार
आदिपुरुष का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसमें साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान पर निर्मित यह मूवी जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है, आपको बता दें कि इसी बीच फिल्म का फाइनल एक्शन ट्रेलर सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस ने तारीफ कर कर हजारो-लाखों रिएक्शन दे डाले हैं।
Saif Ali Khan 👑🔥 https://t.co/HbOS2Lulo9
— Olivia ✨ (@BonggirlOli) June 6, 2023
फैंस ने इस फिल्म के फाइनल ट्रेलर को देख, अपने रिएक्शन जम कर दिए। राघव से ज्यादा लंकेश की तारीफ कर फैंस ने एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए, अब आने वाल 16 जून का व्यूह्र्स का बेसब्री से इंतजार है, रिलीज होने से पहले ही जमकर कमाई कर रही इस फिल्म को लेकर दर्शक उत्साहित है…
So far, I find #KritiSanon's Sita & the music, the best thing about Adipurush. Saif's Raavana, looks more like Shakuni or some evil wizard. https://t.co/dkdkm6DndP
— Nithya 👩🏻 (@rao_n101) June 7, 2023
सिनेमाघरों में रिलीज से पहले मेकर्स ने तिरुपति में एक्शन ट्रेलर रिलीज किया है, जिसे ट्विटर पर फैंस का प्यार मिल रहा है। हालांकि राघव के रोल में प्रभास और सीता के रोल में कृति सेनन नहीं बल्कि सैफ अली खान के लंकेश के रोल की चर्चा जोरों पर है।
Adipurush Hanuman Look: “आदिपुरुष” का नया पोस्टर हुआ रिलीज, हनुमान के रोल में दिखा ये ऐक्टर कौन है?…
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें