Home मनोरंजन “हमेशा एक ही हेयरस्टाइल में रहोगी क्या”, कहकर लोगों ने किया Cannes...

“हमेशा एक ही हेयरस्टाइल में रहोगी क्या”, कहकर लोगों ने किया Cannes 2023 में जा रही Aishwarya Rai को ट्रोल

Aishwarya Rai Trolled in Cannes 2023

Aishwarya Rai Trolled in Cannes 2023: हाल ही में कांस 2023 में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को बुलाया गया हैं। कांस के रेड कार्पेट पर इस बार नज़र आएँगी बहुत सी भारतीय अभिनेत्रियाँ। इसी बीच खबर सामने आयी कि कांस फ़ेस्टिवल के लिए रवाना हुई ऐश्वर्या राय को लोगों ने उनके एयरपोर्ट लुक के लिए जमकर ट्रोल किया हैं। ऐश्वर्या मंगलवार रात को एयरपोर्ट पर दिखी। हमेशा की तरह उनके साथ उनकी बेटी अराध्या ब्च्चन भी थी।

कयों हुई ऐश्वर्या ट्रोल? कैसा था लुक?

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने ऑल ब्लैक आउट्फ़िट पहना था और ऊपर से एक ओवरसाइज़्ड जैकेट डाल रखी थी। उन्होंने बिलकुल मिनीमल मेकप के साथ मिडल पार्टिशन में बाल खुले रखे हुए थे। साथ ही में आराध्या ने हमेशा की तरह बैंगस रखी हुई थी। लोगों ने ऐश्वर्या का यह लुक देख कर कॉमेंट्स करना शुरू कर दिया कि वह अपना स्टाइल क्यू नहि बदलती, हमेशा एक ही हेयरस्टाइल क्यों रखती हैं, आदि।

Aishwarya Rai Trolled in Cannes 2023
Aishwarya Rai Trolled in Cannes 2023

किस प्रकार के थे लोगों के कॉमेंट्स?

लोगों ने काफ़ी कॉमेंट्स कर कर के उनको उनके स्टाइल के लिए ट्रोल कर दिया हैं। कोई कॉमेंट कर रहा हैं कि, ऐश्वर्या को किसी को रखना होगा जो उनका स्टाइल बदल सके या उन्हें सही से तयार कर सके”! तो किसी का कहना था कि,” ऐश्वर्या और आराध्या हमेशा वक ही हेयरस्टाइल में क्यों रहती हैं”! कोई कह रहा था कि,”ऐश्वर्या को अपना हेयरस्टाइल बदल देना चाहिए” आदि।

क्या था एयरपोर्ट का नजारा ?

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या अपनी बेटी और ट्रैवल पार्ट्नर आराध्या के साथ नज़र आयी। उन्हें वहाँ देखते ही पापराट्सो ने घेर लिए। साथ ही उनके कयी सारे फ़ैनस वह मौजूद थे। फ़ैनस ने ऐश के साथ सेल्फ़ी लेनी की काफ़ी कोशिश की कयी लोगों ने सेल्फ़ी ले ली तो कयी नाकाम रहे,ऐश्वर्या के बॉडीगार्डस जो थे उनके साथ! पापराट्सो द्वारा बनायी गयी विडीओ के कारण ही ऐश्वर्या को लोगों द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पद रहा हैं।

और कौनसी अभिनेत्रियाँ आएँगी कांस फेस्टिवल में?

भारतीय अभिनेत्रियों की बात करे तो इस बार मानुषी चिल्लर, सारा अली खान, ईशा गुप्ता व ऐश्वर्या दिखायी देंगी। उमीद हैं की मृणाल ठाकुर भी दिखायी दे। यह 76वा कांस फेस्टिवल होगा। सनी लीओनी, अदिति रॉय, ऐंड्रीआ केवीचूस की भी इस बार कांस में नजर आएँगी।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version