Amitabh Bachchan blames Couple : अमिताभ बच्चन बोले – मल्टीप्लेक्स में लव कपल्स की वजह से महंगे हैं पॉपकॉर्न

Amitabh Bachchan Blames Couple : मल्टीप्लेक्स में लव कपल्स के लिए पॉपकॉर्न हाथ पकड़ने का अच्छा बहाना होता है। इसलिए पॉपकॉर्न अपने दम से ज्यादा महंगे मिलते हैं।

Amitabh Bachchan blames Couple : टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठकर कंटेस्टेंट से कई बार कुछ अटपटे सवाल कर देते हैं, जिनके जवाब ढूंढना मुश्किल हो जाता है। इस बार शो में अमिताभ बच्चन से ऐसा ही सवाल एक कंटेस्टेंट ने पूछा जिसका जवाब खुद बच्चन जी ने मजाकिया अंदाज़ में दिया। अमिताभ बच्चन से एक कंटेस्टेंट ने मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न ज्यादा महंगे बिकने की वजह पूछी। सवाल का जवाब देते हुए कि अमिताभ बच्चन ने इसका जिम्मेदार कपल्स को बताया। आईए जानते हैं ये पूरा वाक्या क्या है….

मल्टीप्लेक्स में महंगे क्यों हैं पॉपकॉर्न

शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में अमिताभ बच्चन के सामने गुजरात के गोधरा के सेवक गोपालदास विट्ठलदास हॉट सीट पर बैठे हैं। गोपालदास विट्ठलदास एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, जो खेल के दौरान ही अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, ‘मल्टीप्लेक्स में मक्का काफी महंगा मिलता है।’ इस सवाल के जवाब में अमिताभ गोपालदास को महंगे पॉपकॉर्न मिलने की वजह काफी दिलचस्प बताई।

अमिताभ ने लव कपल को बताया जिम्मेदार

अमिताभ बच्चन ने इस शो में बताया कि पॉपकॉर्न इतना महंगा हॉल में आने वाले लव कपल्स की वजह से मिलता है। दोनों एक साथ बड़ा टब ले लेते हैं और फिर फिल्म देखते समय इसको बीच में रखते है और फिर दोनों एक ही टब में खाते हैं और कई बार तो दोनों एक साथ पॉपकॉर्न उठाते हैं। यह हाथ पकड़ने का एक अच्छा बहाना है’ अमिताभ के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद लोग खूब हंसने लग जाते हैं।

ख़ास है अमिताभ के लिए केबीसी शो

बता दें कि अमिताभ बच्चन का क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर सालों से टेलीकास्ट हो रहा है। इस साल इस शो का 15वां सीजन चल रहा है। ये शो अमिताभ बच्चन के लिए भी खास है। बिग बी इस शो के साथ तब जुड़े थे, जब बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चल रहा था। इतना ही नहीं, वह आर्थिक संकट से भी जूझ रहे थे। ऐसे में इस शो ने अमिताभ को एक अलग पहचान दी। इस शो में अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ भी आते हैं और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात करते हैं। अभिषेक बच्चन से लेकर जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या तक इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles