Animal vs Sam Bahadur : कमाई में रणबीर की ‘एनिमल’ ने निगल ली विक्की की ‘सैम बहादुर’

Animal vs Sam Bahadur : 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दिन चौथे दिन रफ्तार कम करते हुए मात्र 2.64 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Animal vs Sam Bahadur Collection : बॉस ऑफिस में इस हफ्ते दो मोस्ट वांटेड फिल्म ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो चुकी हैं। दोनों ही फिल्में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म ‘सैम बहादुर’ की कहानी दमदार है और साथ ही विक्की कौशल की एक्टिंग भी शानदार है। इसके बाद भी रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने ‘सैम बहादुर’ को नीचे गिरा दिया है। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो चुके हैं, ऐसे में इसका कलेक्शन भी सामने आ गया है। आईए जानते हैं कि सोमवार तक के डाटा कलेक्शन में कौन कितने पानी में है…

‘सैम बहादुर’ में विक्की ने फूंकी जान

‘सैम बहादुर’ एक बायोपिक स्टोरी बेस्ड फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल ने आपनी एक्टिंग से किरदार में जान फूंक दी है। ‘सैम बहादुर’ में एक्टर विक्की पूरी तरह से रोल में घुस गए हैं। 1 दिसंबर को दस्तक दे चुकी ये फिल्म कम बजट में बनी है, पर अब तक फिल्म ने उम्मीद के अनुसार कमाई कर ली है।

‘सैम बहादुर’ की कमाई 28.19 करोड़ रुपए

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दिन चौथे दिन रफ्तार कम करते हुए मात्र 2.64 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 28.19 करोड़ रुपए हो गई।


‘एनिमल’ में बॉबी ने दबाया रणबीर का रोल

वहीं, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा काटा हुआ है कि कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं बॉबी देओल के डूबते करियर को भी फिल्म ने सहारा दिया है और साथ में विलेन के तौर पर नई पहचान भी मिली है। बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप की अनोखी कहानी है। वहीं बात रश्मिका मंदाना की करें तो उनकी रणबीर संग केमेस्ट्री कमाल की है। इसके अलावा बॉबी देओल ने तो विलेन के रूप में ऐसा हाहाकार मचाया है कि कहीं न कहीं रणबीर के रोल को दबा दिया है।

‘एनिमल’ की कुल कमाई 237.17 करोड़

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने पहले मंडे को 33.12 करोड़ रुपए की धुआंधार कमाई की है। फिल्म उम्मीद के ऊपर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 3 दिन में ही फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर डाली है और अभी तो लंबी रेस बाकी है। वहीं वर्ल्ड वाइड अगर कलेक्शन की बात करें तो ये 356 करोड़ जा पहुंचा है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

एनिमल का कलेक्शन

  • पहला दिन –  63.8 करोड़
  • दूसरा दिन – 66.27 करोड़
  • तीसरा दिन – 71.46 करोड़
  • चौथा दिन – 35.6 करोड़
  • कुल कमाई – 237.17 करोड़

सैम बहादुर का कलेक्शन

  • पहला दिन –  6.25 करोड़
  • दूसरा दिन – 9 करोड़
  • तीसरा दिन -10. 3 करोड़
  • चौथा दिन –  2.64 करोड़
  • कुल कमाई – 28.19 करोड़

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles