Home मनोरंजन Aparshakti Khurana Birthday: अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है अपारशक्ति खुराना, दंगल...

Aparshakti Khurana Birthday: अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है अपारशक्ति खुराना, दंगल से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

Aparshakti Khurana Birthday: अपारशक्ति खुराना के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि वो एक वक्त में क्रिकेटर भी रह चुके हैं। दरअसल अपारशक्ति हरियाणा की अंडर-19 टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं....

Aparshakti Khurana Birthday
Aparshakti Khurana Birthday

Aparshakti Khurana Birthday: मशहूर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी अपने भाई की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही शानदार अभिनेता माने जाते हैं। अपारशक्ति खुराना अपना 36वें जन्मदिन की खुशी को एंजॉय कर रहे हैं।

आइए इस बेहतरीन कलाकार के बर्थडे के मौके पर उनके बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें

अंडर-19 क्रिकेट टीम के कैप्टन

अपारशक्ति खुराना के बहुत कम फैंस जानते होंगे कि वह एक समय क्रिकेटर भी रह चुके हैं। दरअसल, अपारशक्ति हरियाणा की अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। वह अपने समय में बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी लाइन बदल ली।

आईआईएमसी से की है पढ़ाई 

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपारशक्ति ने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली के मॉस कम्युनिकेशन संस्थान आईआईएमसी से की है। इस संस्थान से अपारशक्ति ने मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई को पूरा किया है।

रह चुके है रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट

अपारशक्ति खुराना के अंदर कई कलाएं मौजूद हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट के तौर पर भी काम किया था। इन कामों को करने के बाद अपारशक्ति ने फिल्मों की ओर रुख किया।

दंगल से रखा फिल्मी दुनिया में कदम

अपारशक्ति खुराना ने काफी कामों में अपना हाथ आजमा लिया तो उसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयारी करने लगे। उनकी मेहनत बेकार नहीं गई और साल 2016 में उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल से बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिल गया। इस फिल्म में काम करने के बाद अपारशक्ति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘दंगल’ के बाद अपारशक्ति ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हिनयां , ‘स्ट्री’, ‘बाला ‘ और ‘पति पत्नी और वो ‘ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version