Armaan Malik के बेटे जैद मलिक को हुई जानलेवा बीमारी, रो-रो कर कृतिका का हुआ बुरा हाल,बोली- ये लोगों की बद्दुआ…

Armaan Malik: अरमान मलिक के बेटे जैद मलिक को गंभीर बीमारी हो गई है। उनको हड्डियों की बीमारी हुई है जिसके वजह से उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

Armaan Malik: अरमान मलिक भारत के मशहूर यूट्यूबर हैं और वह अपने दो पत्नियों के वजह से भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अभी कुछ समय पहले उनकी पत्नी पायल ( Payal Malik ) मलिक ने कहा कि उनके 2 साल के बेटे जैद मलिक को एक गंभीर बीमारी हो गई है। इसके साथ पायल मलिक ने फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की।

बिग बॉस के बाद बढ़ गई है अरमान मलिक की पापुलैरिटी (Armaan Malik)

अरमान मलिक ( Zaid Malik Armaan Malik ) का पूरा परिवार सोशल मीडिया पर छाया रहता है और बिग बॉस के बाद तो उनकी पापुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। अरमान की दो पत्नी है पायल मालिक और कृतिका मालिक ( Kritika Malik)  भी लाइमलाइट में बनी रहती है लेकिन इस बार उन्होंने फैंस से अपना दुख जाहिर किया है।

कृतिका मलिक ने बताया कि उनके 2 साल के बेटे जैद मलिक को एक गंभीर बीमारी हो गई है। एक वीडियो शेयर करो उन्होंने बताया कि 2 साल के जेड को रिकटेस नाम की बीमारी हो गई है। यह बीमारी विटामिन डी कैल्शियम और फास्फोरस के कमी के वजह से होती है जिसमें हड्डियां कमजोर होने लगती है । जैद मलिक की हड्डियां कमजोर हो रही है। कृतिका मलिक ने वीडियो शेयर करके बताया कि उनके बेटे की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

पायल मलिक ने किया खास रिक्वेस्ट

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने अपने फ्रेंड्स से यह जानकारी शेयर की। पायल मलिक ने वीडियो में रोते हुए कहा कि उनके बेटे की हालत खराब है और ट्रोलर्स से कहा कि बच्चों को निशाना न बनाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे की सेहत में गिरावट हो रही है और कहा की बद्दुआ से पत्थर भी फट जाता है। मैरिज गुजारिश है कि मेरे बच्चों को बद्दुआ ना दे।

अभी कुछ समय पहले ही पायल मालिक और कृतिका मलिक को अस्पताल के बाहर देखा गया था। कुछ फैंसी ने तो इस समय कहा था कि उनके बेटे जेड मेंटली इल है। अक्सर दोनों अपने वीडियो में रहती है कि उनके बच्चे को निशाना न बनाया जाए।

Also Read:Viral News: रोती रही मां -बेटी को नहीं आई तरस, महिला के साथ सगी औलाद ने की ऐसी हैवानियत, देखकर रो पड़े लोग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles