Home मनोरंजन Ashutosh Rana Birthday: विलेन का किरदार निभाकर हुए फेमस, संघर्ष अब तक...

Ashutosh Rana Birthday: विलेन का किरदार निभाकर हुए फेमस, संघर्ष अब तक की बेस्ट फिल्म

Ashutosh Rana Birthday: विलेन के रोल में आशुतोष राणा को सबसे ज्यादा बहुत पसंद किया जाता है। आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते है.....

Ashutosh Rana Birthday
Ashutosh Rana Birthday

Ashutosh Rana Birthday: आशुतोष राणा बॉलीवुड के दमदार सितारों में से एक है। वह कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर अपने फैंस को अपना दीवाना कर चुके हैं। विलेन के रोल में आशुतोष राणा को सबसे ज्यादा बहुत पसंद किया जाता है। आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते है। इस खास मौके पर हम आपको आशुतोष राणा की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें उन्होंने अपनी ऐसी खलनायकी दिखाई कि हीरो भी उनके सामने फीक पड़ गए थे।

दुश्मन

‘दुश्मन’ फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी आशुतोष राणा ने निगेटिव किरदार निभाया था। साइको सीरियल किलर गोकुल पंडित के रोल में आशुतोष राणा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। काजोल और संजय दत्त ने फिल्म ‘दुश्मन’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में आशुतोष राणा की बेहतरीन अदाकारी देखी जा सकती है।

आवारापन
इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ काफी चर्चा में रही है। फिल्म में आशुतोष राणा विलेन के रुप में नजर आए थे। उन्होंने गैंगस्टर मलिक का रोल निभाया था। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आशुतोष राणा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था।
बादल

बॉबी देओल की फिल्म ‘बादल’ में आशुतोष राणा ने डीआईजी जय सिंह का किरदार निभाया था, जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया था। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। हालांकि, ‘बादल’ सक्सेस के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी।
अब के बरस
‘अब के बरस’ फिल्म में आशुतोष राणा खलनायक बनकर छा गए थे। इसमें उन्होंने मिनिस्टर तेजश्वर सिंघल की भूमिका निभाई थी। इस मूवी से राज बब्बर के बेटे आर्य ने बॉलीवुड में कदम रखा था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन आशुतोष राणा के किरदार की खुब चर्चा हुई।

संघर्ष 

अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘संघर्ष’ साल 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें आशुतोष राणा ने विलेन लज्जा शंकर पांडे का किरदार निभाकर लोगों के होश उड़ा दिए थे। इसे आशुतोष राणा का अब तक बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा सकता है। फिल्म में यह दिखाया गया है किएक साइको किलर कैसे बच्चों को किडनैप करता है और फिर अमर होने के लिए उनकी बली चढ़ा देता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version