Home मनोरंजन Big Boss 17 downs Popularity : 17 के कंटेस्टेंट की वजह से...

Big Boss 17 downs Popularity : 17 के कंटेस्टेंट की वजह से सलमान ने छोड़ा शो, करण जौहर करेंगे होस्ट

Big Boss 17 downs Popularity : लगातार बिग बॉस 17 की गिर रही पॉपुलैरिटी के चलते अब सलमान खान की होस्टिंग पर भी खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस शो को सलमान की जगह पर प्रसिद्ध निर्देशक करण जौहर होस्ट करेंगे।

Big Boss 17 downs Popularity : बिग बॉस टीवी का सबसे हाई टीआरपी वाला शो है। ओट पर बिग बॉस के कई सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं। इस शो के होस्ट सलमान खान यानी बिग बॉस को शो से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली। शो के सभी कंटेस्टेंट सलमान खान को बिग बॉस मानकर उनकी इज्जत भी करते हैं। लेकिन यह अब कल की बात हो गई है। बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत के बाद से ही शो की लोकप्रियता गिरती जा रही है। सीजन 17 के कंटेस्टेंट में जिस तरह की कंट्रोवर्सी चल रही है उससे शो की टीआरपी पर तो  बुरा प्रभाव पड़ ही रहा है साथ में सलमान खान की इमेज भी खराब हो रही है। अब तो शो के मेकर्स यह बोलने को मजबूर हो चुके हैं की शो में यूट्यूबर को लाना बड़ी गलती है।

बिग बॉस 17 में सलमान की नो रिस्पेक्ट 

एक समय था जब बिग बॉस में सलमान खान की बात को बहुत ध्यान से सुना जाता था। बिग बॉस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट भाई की कही बात को रिस्पेक्ट करते थे। वह जो कहते थे, उसे मानते थे और खुल्लमखुल्ला उनके आगे कुछ नहीं कहते थे। लेकिन अब शो में जब से लोकल कंटेस्टेंट आए हैं शो का माहौल भी बिगड़ गया है। अब भाई की कही बात पर ध्यान देना तो दूर, अब तो वीकेंड का वार के बाद उन्हें क्या कुछ नहीं कहा जाता है। इसकी शुरुआत बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से देखने को मिली।

बिग बॉस -2 से हुई बहस की शुरुआत 

बिग बॉस सीज़न 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव ने भाई के फॉलोअर्स को लेकर कई तरह की बातें की और अभिषेक ने तो खुद के फॉलोअर्स को लेकर भी कई तरह के तंज कसे थे। यही नहीं, वह खुद को शो से बड़ा मानते थे, जबकि एल्विश यादव ने तो बिग बॉस ट्रॉफी लौटाने तक की बात कह दी थी। इसके बाद बिग बॉस 17 में यूट्यूबर्स की पूरी फौज आ गई। इसमें कुछ ऐसे भी निकले जिन्होंने सलमान खान को ही निशाना बना दिया और उनका तिरस्कार कर दिया।

सीजन 17 में गिरी शो की लोकप्रियता

बिग बॉस सीज़न 17 में शो की इमेज की धज्जियां उड़ रही हैं। शो को आसमान से जमीन पर पटकने वाले कंटेस्टेंट यूके राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल और खानजादी हैं। अब बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल की बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान के खिलाफ उठती आवाज के बाद खानजादी ने भी अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। बीते बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में आपने देखा कि खानजादी अपनी बिमारी को लेकर खूब ड्रामा करती है और बीच शूट में सलमान खान के सामने शो छोड़ने की बात कहती है। इतना ही नहीं वह शूट छोड़कर बाथरुम में चली जाती है और सामने नहीं आती। जबकि बिग बॉस से शो छोड़ने की गुजारिश करती है।

कंटेस्टेंट ने उड़ाई सलमान की धज्जियां

खानजादी के अलावा शो की शुरुआत से अनुराग डोभाल शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान को लेकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते भाईजान उनसे वीकेंड का वार पर बात भी नहीं करते। जबकि वह ब्रो सेना को शो में घसीटने को लेकर बिग बॉस 17 से बाहर निकलने के लिए 2 करोड़ की रकम भी देने के लिए तैयार हैं।

सलमान की जगह करण जौहर करेंगे होस्ट 

लगातार बिग बॉस 17 की गिर रही पॉपुलैरिटी के चलते अब सलमान खान की होस्टिंग पर भी खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस शो को सलमान की जगह पर प्रसिद्ध निर्देशक करण जौहर होस्ट करेंगे। आगे खबर को अपडेट करते हुए यह भी जानकारी दी गई है कि करण जौहर केवल बिग बॉस 17 के वीकेंड वार को होस्ट करेंगे। यानी बिग बॉस शो में इस हफ्ते सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर पोस्ट करते हुए नजर आएंगे।

अनुराग-खानजादी से परेशान हैं सलमान 

हलांकी इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है कि सलमान खान और कंटेस्टेंट के बीच चल रहे विवाद की वजह से यह फैसला लिया गया है। बिग बॉस के मार्क्स ने शो में बदलाव को लेकर कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। जबकि रूमर्ड का कहना है कि अनुराग डोभाल और खानजादी की बढ़ती बदतमीजियों के कारण सलमान खान शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version