Home मनोरंजन Bobby Deol Secret : करियर डूबने के बाद बॉबी देओल ने सबसे...

Bobby Deol Secret : करियर डूबने के बाद बॉबी देओल ने सबसे छिपाया था यह क़िरदार

Bobby Deol Secret : 'मैंने आश्रम में जो किरदार निभाया है, उस किरदार को मैं बिलकुल भी प्रमोट नहीं करना चाहूंगा। क्योंकि इस तरह का क़िरदार सोसाइटी में रॉन्ग इमेज बनाता है।'

Bobby Deol Secret : अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों चर्चा में है। फिल्म एनिमल में विलन का किरदार निभाने के बाद एक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच बॉबी देओल ने अपने फ़िल्मी करियर के उतार-चढ़ा हाउस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो चैनल से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। उनके इस स्ट्रगल में उनके भाई और पिता ने उन्हें काफी सहारा दिया। बॉबी कहते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनका करियर खत्म होने की दहलीज पर खड़ा था, तब उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा फैसला लिया जिसे उन्होंने अपने परिवार से छिपा कर रखा। आईए जानते हैं अभिनेता बॉबी देओल ने अपने परिवार से कौन सा सीक्रेट छुपा कर रखा था…

बुरे दौर से गुजरे हैं बॉबी देओल

फिल्म एनिमल में विलेन का रोल प्ले कर बॉबी देओल लोगों की नजर में बेहतरीन एक्टर साबित हुए हैं। लेकिन फिल्म एनिमल से पहले बॉबी देओल का कैरियर डाउनफॉल हो गया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि लोग बॉबी देओल को भूलने लगे थे। एक इंटरव्यू में अपने करियर के उस बुरे दौर को याद करते हुए अभिनेता बॉबी देओल बताते हैं कि, ‘उन दिनों मैंने रेस – 3, हाउसफुल – 4 किया था,  लेकिन मेरे अंदर के अभिनेता को संतुष्टि नहीं मिली थी। हां, उन फिल्मों से एक फायदा ये जरूर हुआ कि मुझे युवा दर्शक जानने लगे थे। वे पहचानने लगे कि बॉबी देओल भी कोई अभिनेता है।

भाई और पापा से छिपाई थी आश्रम

अभिनेता बॉबी देओल ने आगे कहा, ‘जब मैंने फिल्म’क्लास 83′ किया तब जाकर लोगों को लगा कि मैं एक्टिंग भी कर सकता हूं। लेकिन उस समय हम फाइनेंशियल वीक हो चुके थे। इसलिए जब प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम ऑफर हुई तो मैंने साइन कर लिया। आश्रम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुपर हिट साबित हुई थी। इसके बाद भी मैंने अपने परिवार से आश्रम में काम करने की बात छिपा कर रखी थी। मुझे लग रहा था कि वे लोग मुझे इस सीरीज को करने से रोक देंगे।’

बाबा निराला के रोल को प्रमोट नही करता 

वेब सीरीज आश्रम के बारे में बात करते हुए अभिनेता बॉबी देओल कहते हैं, ‘जिस तरह का किरदार बाबा निराला का था। मुझे लगा रहा था कि लोग इसे गलत न समझ लें। एक एक्टर के लिए ये अलग किस्म की लड़ाई जैसा था। मैं अगर अपने घरवालों से वेब सीरीज को लेकर चर्चा करता या अपने किरदार के बारे में बताता तो वे लोग मुझे इस सीरीज को करने की अनुमति कभी नहीं देते। लेकिन मैंने ये बात अपनी वाइफ तान्या से शेयर की थी और उसने मुझे सपोर्ट भी किया था।

मेरी पत्नी ने हमेशा किया सपोर्ट

बॉबी देओल कहते हैं कि वैसे मैं आश्रम के बाबा निर्मल का किरदार निभाने के लिए इतना एक्साइटेड था कि मैंने वाइफ से उस किरदार की हर डिटेलिंग शेयर की थी। मेरी वाइफ मेरी ताकत हैं। उन्होंने मुझे इस किरदार को करने के लिए काफी सपोर्ट किया था।’ ‘आश्रम’ देखने के बाद अभिनेता सनी देओल के रिएक्शन पर बात करते हुए बॉबी कहते हैं, ‘जब भईया ने आश्रम देखा तब उन्होंने कहा कि ‘आश्रम’ तुम्हारे लिए ओटीटी का गदर है।’

बता दें कि ‘आश्रम’ में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया था। बॉबी देओल ने आगे कहा, ‘मैंने आश्रम में  जो किरदार निभाया है, उस किरदार को मैं बिलकुल भी प्रमोट नहीं करना चाहूंगा। क्योंकि इस तरह का क़िरदार सोसाइटी में रॉन्ग इमेज बनाता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version