Bollywood Kids School Function : जब अपने बच्चों के स्कूल फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर्स…

Bollywood Kids School Function: स्कूल के बाहर करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान का हाथ पकड़े हुए नजर आईं।

Bollywood Kids School Function : बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चें मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। हर साल इस स्कूल में 15 दिसंबर को वार्षिक समारोह होता है। कल शाम स्कूल के एनुअल फंक्शन में बॉलीवुड किड्स के साथ उनके सेलिब्रिटीज पैरेंट्स भी नज़र आए। एनुअल फंक्शन के मौके पर इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक अपने बच्चों का हाथ पकड़े दिखाई दीं।

स्टार किड्स ने स्टेज पर मचाया धूम 

15 दिसंबर की शाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के लिए बेहद खास रही। वार्षिक समारोह में बॉलीवुड किड्स ने स्कूल में अपनी परफॉर्मेंस से अपने माता-पिता का दिल जीत लिया। फंक्शन के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने किड्स का हाथ पकड़े दिखाई दिए। इस मौके पर पैपराजी ने इस मोमेंट को कैमरे में कैप्चर कर लिया। उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहें हैं।

अबराम के साथ पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी  अपने बेटे अबराम का हाथ पकड़े स्कूल पहुंचे। शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान भी मौजूद थी। अबराम ने अपने स्कूल के फंक्शन में परफॉर्म किया था। पूरा परिवार अबराम को चीयर करने के लिए स्कूल में था।

सुहाना खान ने दिए रैंडम पोज़ 

सुहाना खान ने भी अपने छोटे भाई अबराम के स्कूल के एनुअल फंक्शन में हिस्सा लिया। भाई को चीयर करने स्कूल पहुंची सुहाना खान पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं।

तैमूर के साथ पहुंची करीना कपूर खान 

स्कूल के बाहर करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान का हाथ पकड़े हुए नजर आईं। इस दौरान तैमूर अली खान की क्यूटनेस पर लोगों की निगाहें टिक गईं। करीना भी भीड़ में तैमूर पर फोकस करते दिखी। तैमूर ने स्टेज परफॉर्मेंस वाली कलरफुल ड्रेस पहनी थी।

 अभिषेक और ऐश्वर्या ने भी लिया हिस्सा

पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर चर्चा में बने कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी साथ नजर आए। दोनों बेटी आराध्या के साथ स्कूल फंक्शन पहुंचे थे।

अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग स्कूल के फंक्शन में हिस्सा लिया। आराध्या बच्चन ने कार्यक्रम में परफॉर्मेंस भी किया है।

अमिताभ बच्चन ने भी किया परफॉर्म 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में अमिताभ बच्चन खास इन्वाइटेड थे। फंक्शन में अमिताभ आराध्या को चीयर कर रहे थे। उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा भी स्पॉट हुए।

बच्चों संग दिखे शाहिद कपूर और मीरा 

शाहिद कपूर भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे। शाहिद कपूर अपने दोनों बच्चों को संभालते हुए कैमरे में कैद हुए। शाहिद के साथ मीरा भी पहुंची थी।

दोनों बच्चों संग पहुंचे करण जौहर

करण जौहर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ स्कूल फंक्शन पहुंचे। करण जौहर ने अपने बच्चों के साथ एनुअल फंक्शन में पोज़ भी दिए। 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles